Uncategorized

बेबेनानकी गुरूद्वारा के बलकार सिंघ अध्यक्ष बने

भिलाई। सेक्टर 11, जोन 2 स्थित गुरूद्वारा बेबेनानकी जी की प्रबंध कार्यकारीणी का चुनाव सर्वसम्मति से सम्पन्न हुआ। इस चुनाव में सिक्ख समाज के प्रमुख लोग उपस्थित थे। सर्वसम्मति से प्रधान बलकार सिंघ गिल, उपप्रधान बलजीत सिंघ, उपप्रधान प्यारा सिंघ, हरभजन सिंघ चहल, महासचिव बलकार सिंघ सिद्धु, सहसचिव हरभजन सिंघ,  कोषाध्यक्ष लखवेन्दर सिंघ, स्टोर कीपर मेजर सिंघ, कोषाध्यक्ष अजीत सिंघ गिल चुने गए। इसके साथ ही कार्यकारीणी सदस्यों में गुलाब सिंघ, गुरमुख सिंघ, कुंदन सिंघ, जरनैल सिंघ, वीर सिंघ, बसंत सिंघ, सुखदेव सिंघ, सेवा सिंघ, अजमेर सिंघ एवं दिलीप सिंघ को सर्वसम्मति से चुना गया है।

Related Articles

Back to top button