फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य प्रारंभ

फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य प्रारंभ
कवर्धा, 20 नवम्बर 2020। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में नये नाम को जोड़ने एवं उसे अद्यतन करने के लिए 16 नवंबर 2020 से फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य प्रारंभ किया है। इस कार्य के लिए 16 नवंबर से 15 दिसंबर तक प्रत्येक मतदान केन्द्र पर संबंधित अभिहित अधिकारी कार्यालयीन समय में तथा विशेष शिविर 21, 22 नवंबर और 12, 13 दिसंबर को उपलब्ध रहेंगे। उन समस्त नागरिकों से जो दिनांक 01.01.2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लिये हों तथा जिनका नाम मतदाता सूची में कतिपय कारणों से दर्ज नहीं हो पाया है, उनसे मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, कटवाने, त्रुटि सुधार हेतु निर्धारित प्रपत्र में आवेदन लिये जायेंगे। निर्धारित प्रपत्र सभी मतदान केन्द्रों में निःशुल्क उपलब्ध है। जिला के समस्त नागरिकों से अपील है कि आप सभी मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में भागीदारी कर स्वच्छ एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची बनाने में सहयोग प्रदान करें।