छत्तीसगढ़

थाना फास्टरपुर पुलिस स्टाफ की तत्परता ने बचाई जान

थाना फास्टरपुर पुलिस स्टाफ की तत्परता ने बचाई जान

नात हो कि दिनांक 1911 2020 को पाना फास्टरपुर में श्रीमान पुलिस उप अधीक्षक महोदय मुणेती का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया जा रहा था इसी दौरान पाना फास्टरपुर के आरक्षक क्रमांक 105 विजय साहू को मोबाईत के माध्यम से अचानक पता चला कि कुण्टा अस्पताल की स्टाफ नर्स श्रीमती उपमा प्रतालहरे पति भूपेन्द्र घृतलहरे उम 30 सात निवासी महाराणा प्रताप कार्ड मुंगेली का बाधामुढा मोड के पास स्कुटी चलाते हुये दुर्घटना हो गया है कि सूचना पर आर० विजय कुमार साहू ने तत्परता पूर्वक घटना स्थल बाधामुठा मोड़ पाना मुंगेली क्षेत्र में पहुंचकर 106 एबुलेंस को सूचित किया एंबुलेंस आने में देरी के कारण को अपने थाना प्रभारी संजीव ठाकुर को अवगत कराकर स्थिति की गंभीरता को बताया जिससे तत्काल कुछ ही समय में पाना प्रभारी फास्टरपुर संजीव ठाकुर अपने वाहन को लेकर घटना गधत पहुंच गये और आरक्षक के मदद से आहिता श्रीमती उषमा घृतलहरे को तत्काल जिला अस्पतात मुंगेली ले जाकर प्राथमिक उचार कराये साथ ही आहिता के परिजनों को पटना संबंध में अवगत कराया गया । आर० विजय साहू पाना फास्टरपुर की तत्कालिक शुझ बुझ से मानवता का परिचय देते हुये आहिता की जान घटना स्थल दिगर धाना का होने के बावजूद बताई जा सकी।

Related Articles

Back to top button