गैर-संकार्य विभाग के कार्मिक कर्म शिरोमणि पुरस्कार से स मानित, Honored with the non-operative department’s personnel Karma Shiromani Award
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा ऐसे कार्मिक जो कार्यस्थल में नवीनता, संसाधनों का बेहतर उपयोग, संगठनात्मक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए उच्चतम स्तर के सुरक्षा मानकों को बनाये रखते हुए तकनीकी/प्रक्रियात्मक अनुशासन का पालन करने में असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन करते है, उन्हें प्रेरित करने और पहचान देने के लिए प्रतिमाह ÓÓकर्म शिरोमणि पुरस्कारÓÓ प्रदान किया जाता है। इसी क्रम में मुख्य महाप्रबंधक नगर प्रशासन पी के घोष ने गैर-संकार्य विभाग के कार्मिक सुश्री रत्ना घोषाल, वरिष्ठ स पदा निरीक्षक, नगर सेवाएँ विभाग एवं इमानुएल लकरा, अटेंडेन्ट कम कनिष्ठ स्टॉफ सहायक, एमपीएस को माह जुलाई-2020 तथा चुन्नीलाल देवांगन, चार्जमैन, कम-मास्टर तकनीशियन, टीईईडी नगर सेवाएँ विभाग एवं प्रकाश राव, तकनीशियन, बोरिया स्टोर्स को माह अगस्त-2020 के लिए कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया। इस पुरस्कार योजना में पुरस्कृत कार्मिकों को सम्मान के रूप में संयंत्र प्रबंधन द्वारा उत्कृष्टता प्रमाण-पत्र, स्मृति चिन्ह एवं कार्मिक की धर्मपत्नी के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान की जाती है, साथ ही पुरस्कार विजेता की तस्वीर उनके विभाग के नोटिस बोर्ड में प्रदर्शित किया जाता है। इस कार्यक्रम का आयोजन इस्पात भवन सभागार में किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक प्रभारी कार्मिक सुश्री निशा सोनी, महाप्रबंधक क्रय-इ पोर्ट तपन कुमार, महाप्रबंधक भंडार-बोरिया स्टोर्स का प्लेक्स राजेश चावला, महाप्रबंधक (कार्मिक-गैर संकार्य एवं खदान) ए के साहू, महाप्रबंधक (नगर सेवाएँ) दिनेश कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक (कार्मिक-नगर सेवाएँ विभाग) सुश्री जी एम व्ही पद्मिनी कुमार, प्रबंधक (कार्मिक-गैर संकार्य-1) सुश्री उशा साजी एवं प्रबंधक कार्मिक-एमपीएस वसंत कुमार आर पी उपस्थित रहे।