खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

स्वास्थ्य शिविर में शूगर सहित कई प्रकार की बिमारियों के दवा का किया गया वितरण, Distribution of medicines for various types of diseases including sugar in health camp

दुर्ग ! सारथी पारा निवासृी बलदेव साहू ने मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य शिविर में पहुॅचकर खुजली की जांच कराकर नि:शुल्क दवाई लिया। उसने बताया वह खुजली से काफी परेशान है, जिला अस्पताल जाने घर से निकला था । आंगनबाड़ी के पास स्वास्थ्य शिविर की जानकारी मिलने पर यहॉ आकर दवाई लिया है । नगर निगम के गुरुघासीदासं वार्ड, मोहन नगर वार्ड, सिकोला बस्ती वार्ड व सारथीपारा में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य शिविर में 164 मरीज शिविर का लाभ उठायें। 30 लोगों का टेस्ट लिया गया, 144 लोगों की जांच कर उन्हें सर्दी, बुखार, शूगर, हाथ-पैर दर्द आदि की नि:शुल्क दवाई दी गई । 13 लोगों का मजदूर कार्ड पंजीयन किया गया। शुक्रवार 20 नवंबर को वार्ड 25 गायत्री मंदिर वार्ड के ग्रीन चौक के पास झोपड़पट्टी बस्ती में, वार्ड 46 पदमनाभपुर पूर्व अली गैरेज के पास, वार्ड क्रं0 17 औद्योगिक नगर उत्तर दुर्गा मंच शांति नगर में, तथा मठपारा वार्ड 4 गयानगर मुक्तिधाम के पास मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जावेगा। वार्ड निवासियों से अपील है कि वे अपने व अपने परिवार के स्वास्थ्य की जांच कराकर नि:शुल्क दवाई एवं परामर्श लेकर सुविधा और व्यवस्था का लाभ उठायें ।

Related Articles

Back to top button