सीएसपी अजीत यादव ने राकेश जोशी को सौपा भिलाईनगर का प्रभार, CSP Ajit Yadav handed over charge of Rakesh Joshi to Bhilainagar

भिलाई। नगर पुलिस अधीक्षक भिलाईनगर अजीत कुमार यादव ने विधिवत नये नगर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार जोशी को कार्यभार सौंपा। अजीत कुमार यादव का तबादला उप पुलिस अधीक्षक आईजी दुर्ग रेन्ज के कार्यालय में हुआ है। ज्ञातव्य हो कि विगत दिनों पुलिस मुख्यालय ने सीएसपी भिलाईनगर के पद पर राकेश कुमार जोशी व उप पुलिस अधीक्षक आईजी दुर्ग रेन्ज के पद पर अजीत कुमार यादव का तबादला किया था। इस दौरान नगर पुलिस अधीक्षक भिलाईनगर के पद पर पदस्थ अजीत कुमार यादव आज नये नगर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार जोशी को गुलदस्ता भेंट कर सीएसपी भिलाईनगर की कुर्सी पर बैठाकर कार्यभार सौंप दिया। 26 फरवरी 2019 से नगर पुलिस अधीक्षक भिलाईनगर का कार्यभार देख रहे अजीत कुमार यादव 18 नवंबर 2020 तक सीएसपी भिलाईनगर के पद पर पदस्थ रहे। सीएसपी भिलाईनगर का कार्यभार संभालने के पूर्व अजीत कुमार यादव 2017 से 26 फरवरी 2019 तक सीएसपी छावनी का बखूबी कार्यभार संभाला है। अजीत कुमार यादव सोमवार 23 नवंबर को आईजी कार्यालय दुर्ग रेन्ज के उप पुलिस अधीक्षक का कार्यभार संभालेंगे। भिलाईनगर सीएसपी का कार्यभार आज संभालने वाले राकेश कुमार जोशी इसके पूर्व उप पुलिस अधीक्षक आईजी दुर्ग रेन्ज के कार्यालय में पदस्थ थे। राकेश कुमार जोशी अजीत कुमार यादव से एक बैच जूनियर पुलिस अधिकारी हैं। दोनों ही व्यक्ति पुलिस महकमें में काफी मिलनसार और पुलिस कार्यप्रणाली के जानकार अधिकारी के रूप में छत्तीसगढ़ में अपनी विशेष पहचान रखते हैंÓ।