खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बिना अनुमति केबल बिछाने वाले टाटा टेलीकॉम के खिलाफ निगम ने की कार्यवाही, The corporation took action against Tata Telecom laying the cable without permission

भिलाई। बिना अनुमति  केबल तार बिछाने वाले टेलिकॉम कंपनी के खिलाफ कार्यवाही की गई। निगम के राजस्व विभाग के टीम ने सड़क खोदकर केबल बिछाने वाले एचटीडी मशीन को जप्त किया। टाटा टेलीकॉम कंपनी ने शहर में केबल बिछाने बिना निगम की अनुमति के कार्य शुरू करते हुए मार्केट के सडकों के बीचो बीच जगह-जगह गडढे करना शुरू कर दिए थे, जिसके वजह आवागमन में कॉफी परेशानी हो रही थी, इसकी शिकायत स्थानीय व्यापारियों द्वारा किए जाने के बाद निगम के अधिकारी मौके का निरीक्षण किए और तत्काल कंपनी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए गडढे खोदने के कार्य को बंद कराया। सुपेला क्षेत्र के मुख्य बाजार के बीचो बीच गडढे खोदकर केबल बिछाने का कार्य एक टेलीकॉम कंपनी द्वारा किया जा रहा था। सड़को पर जगह-जगह गडढे करने की वजह से लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही थी। इसकी शिकायत व्यापारियों द्वारा निगम प्रशासन से किए थे, जिसके लिए निगम के उपायुक्त अशोक द्विवेदी, उपायुक्त तरूण पाल लहरे एवं जोन 01 के अधिकारी एवं राजस्व विभाग की टीम मौके का निरीक्षण किए और टाटा टेलीकॉम कंपनी द्वारा किए जा रहे कार्य को बंद कराया। आज जोन 01 राजस्व विभाग की टीम ने बिना अनुमति केबल बिछाने और सडकों के बीचो बीच बेतरतीब तरीके से गडढे खोदने वाले टाटा टेलीकॉप कंपनी के केबल बिछाने वाले एचडीटी मशीन को मौके पर जप्त किया है। बोर को कब्जे से कराया मुक्त इसी प्रकार उत्तर गंगोत्री में एक होटल संचालक द्वारा सार्वजनिक बोर को पक्का दीवार बनाकर स्वंय के कब्जे में ले लिया था, जिसको जेसीबी से तोड़कर कब्जा मुक्त कराया गया। होजीयरी मार्केट में निगम प्रशासन द्वारा बाजार में व्यवसायियों के सुविधा के लिए सार्वजनिक उपयोग के लिए बोर उपलब्ध कराया गया था, जिसको एक होटल संचालक ने पक्की दीवार बनाकर कब्जा कर लिया था, निगम के अधिकारियों ने तत्काल जेसीबी मशीन बुलाकर अवैध रूप से बनाए गए दीवार को तो?कर बोर को कब्जा मुक्त कराया। कार्यवाही के दौरान कार्यपालन अभियंता संजय शर्मा, सहायक अभियंता सुनील दुबे, उप अभियंता आलोक पसीने, एआरओ शरद दूबे, राजेश गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button