खास खबरछत्तीसगढ़

BEMETARA:बेरला के ग्राम खँगारपाठ में दिवाली अवकाश उपरांत बच्चो का लगा मोहल्ला क्लास, उत्सुकता से पढ़ाई शुरू

बेमेतरा(बेरला:)-बेरला विकासखण्ड अन्तर्गत ग्राम खँगारपाठ में दीपावली पर्व के पश्चात विगत कल गुरुवार को स्थानीय बच्चो का मोहल्ला क्लास आरम्भ हुआ।जिसमे लगभग 16 बच्चों ने उपस्थिति दर्ज कराई।ज्ञात हो कि महामारी कोविड-19(कोरोना) संक्रमण एवं उसे नियंत्रण हेतु लगाए गए लॉकडाउन से शिक्षा के क्षेत्र में काफी गहरा प्रभाव पड़ा है।जिसके परिणामस्वरूप आज भी पढ़ाई के क्षेत्र में व्यापक असर पड़ रहा है।कोरोना के मद्देनजर बच्चो को शिक्षा देने गाँव गाँव मे मोहल्ला कक्षा लगाई जा रही है।जिसका अच्छा परिणाम भी सामने आ रहा है।इसी की तर्ज पर बेरला जनपद के ग्राम पंचायत खँगारपाठ में युवा सरपंच सुश्री डिम्पी वर्मा के अगुवाई में मोहल्ला क्लास लगाकर गाँव के बच्चो को शिक्षित करने का अनूठा प्रयास किया जा रहा है।जिसमे बच्चे व स्थानीय शिक्षक कोरोनाकाल से लेकर अबतक मास्क लगाकर सोशल दूरी का पालन करते हुए उत्साहपूर्वक पढाई कर नुकसान की भरपाई कर रहे है।

जिसमे युवा सरपंच का विशेष योगदान भी लगातार देखा जा रहा है।जिसकी सक्रिय कार्यशैली की समूचे बेरला जनपद में खूब चर्चा होती रही है।चूंकि विगत पूर्व दीपावली पर्व का अवसर था तो बच्चो को त्यौहार मनाने हेतु अवकाश दिया गया है।ततपश्चात मोहल्ला क्लास आयोजित होने से बच्चो में फिर उत्सुकता व ललक देखी जा रही है।

=====

संजु जैन.सबका संदेश न्युज बेमेतरा=7000885784

Related Articles

Back to top button