खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

शासन प्रशासन धरना के गोल्डेन जुबली के पहले मांगों को पूरा कर दे दिवाली का गिफ्ट, Diwali gift to meet the demands of the Golden Jubilee of the government administration picket

भिलाई। नगर निगम भिलाई के ठेकेदार संघ के बेनर तले आयोजित सौ से अधिक ठेकेदार  आज 45 वें दिन भी धरना पर डंटे रहे। ठेकेदारों ने बताया कि उनकी मांगे अभी भी पूरी नही हुई है। उनका कहना है कि हम देखते है कि धरना के गोल्डेन जुबली होने तक भी हमारा भुगतान हो पाता है कि नही। शासन कम से कम 50 दिन पूरे होने पर भी हम सभी ठेकेदारों की मांगों को पूरा करके दिवाली का तोहफा दे दे। उधर इस मामलें ठेकेदार संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र पाटनी ने बताया कि हमारी पांच प्रमुख मांगों में एक भी मांग अभी तक पूरी नही हुई है। किसी भी तरह का कोई भुगतान भी नही हुआ है, हम इसी आस मे ंबैठे हैं कि शासन और प्रशासन हमारा लंबित भुगतान जल्द करेगा।

Related Articles

Back to top button