खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

थानेदार ने निकाला ऐसा फार्मुला की सभी रहो खुश, Thanedar took out such a formula that everyone should be happy,

भिलाई। दुर्ग जिले में कभी क्राईम ब्रांच व सिविल टीम में चलने वाले जवानों और अफसरों का इस जिले में अपराधियों से लेकर रसूखदारों के बीच में अपनी गहरी पैठ बनाने वाले ये पुलिस वाले इन दिनों थानों की पेट्रोलिंग गाड़ी में चढने के लिए अजब गजब का जुगाड़ लगा रहे है, कोई सीएम हाउस तो कोई एचएम हाउस तो कोई विधायक और तो और पीएचक्यू के बड़े अफसरों तक पेट्रोलिंग वाहन में चलने के लिए अच्छी खासी एप्रोच लगाने में लगे हुए है। यहां ये बताना लाजिमी होगा कि पूरे प्रदेश में क्राईम ब्रांच को भंग करने का कार्य डीजीपी डीएम अवस्थी द्वारा कर दिया गया था, उसके बाद दुर्ग जिलें में लंबे समय तक सीएसपी के सब डिवीजन थाना क्षेत्रों में सिविल टीम का गठन किया गया था, जो कि कई बड़े मामले हत्या, लूट, डकैती, ठगी, साईबर क्राईम सहित अन्य प्रकार केमामलों को पकडने का कार्य करती थी, लेकिन क्राईम बांच व सिविल टीम पर भी कहीं न कहीं आरोप प्रत्यारेाप, सेटिंगबाजी की गाहे बगाहे लगते रहे, उस प्रथा को भी पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने खत्म कर दिया। सिविल टीम के लोग वर्दी में जिन जिन थानों में पदस्थ हैं, वहां पर ही अपनी डयूटी कर रही है, अति महत्वपूर्ण मामलों में ही सिविल ड्रेस में होनहार व अपराधियों और जनता के बीच जिनकी पकड़ होती है, वैसे चुस्त दुरूस्त पुलिस वालों से बडे मामले के अपराधियों को पकडने के  लिए बकायदा कुछ दिनों के लिए शहर व प्रदेश के बाहर भेजे जाने का कार्य वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर ही आज के समय में हो रहा है, चूंकि दुर्ग जिला तीन मंत्रियों का जिला है, जिसमें स्वयं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, केबिनेट मंत्री गुरू रूद्र कुमार है। इसमें सबसे व्ही व्हीआईपी थाना आज के समय में भिलाई तीन और दूसरा थाना जामुल है, जो प्रदेश के लोकस्वास्थ्य मंत्री गुरू रूद्र कुमार का क्षेत्र है तथा यहां पर स्वयं विधायक व महापौर देवेन्द्र यादव और उनके भाई धर्मेन्द्र यादव का भी निवास है, वहीं एक बड़ा क्षेत्र इंडस्ट्रियल बेल्ट है इंडस्ट्रियल ऐरिया है इसके कारण जामुल थाना के सिपाही पेट्रोलिंग गाड़ी में ड्यूटी करने को लेकर अत्यधिक आतुर है। इस स्थिति को देखते हुए यहां के थाना प्रभारी विशाल सोन ने एक तरकीब निकालते हुए सबको संतुष्ट करने वाला फार्मुला निकाल लिया है। अब थाना प्रभारी सोन का कहना है कि अब मेरे थाना क्षेत्र का हर अफसर एवं सभी अन्य कर्मचारी पेट्रोलिंग गाड़ी में बारी बारी से डयूटी करेंगे ताकि हर अफसर और कर्मचारी को चोर उचक्के, इस क्षेत्र में घटना स्थलों की जानकारी होगी ताकि कोई घटना होने पर तुरंत पुलिस पार्टी समय पर घटना स्थल पर पहुंच कर पीडि़तों को न्याय व सहायता दे पाये।

Related Articles

Back to top button