खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

दुर्ग निगम ने की छठ पर्व के लिए तालाबों की सफाई, Durg Nigam cleans ponds for Chhath festival

दुर्ग ! नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा महापौर धीरज बाकलीवाल तथा आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार निगम सीमा क्षेत्र के पुजेरी तालाब, कातुलबोर्ड का शीतला तालाब, सतरुपा शीतला तालाब, दीपक नगर का रेवा तालाब, बोरसी स्थित बोरसी तालाब, ठगड़ाबांध, शक्ति नगर तालाब आदि जगहों पर व्यापक स्तर पर तालाबों के किनारे-किनारे तथा कुण्ड की सफाई कर तालाब पार में बेदी के लिए जगह चिन्हित किया गया। तालाब तक आने वाले मार्ग की सफाई कर चूना ब्लीचिंग का छिड़काव किया गया। तथा तालाब क्षेत्र में छठ पर्व को देखते हुये प्रकाश की व्यवस्था की गई । महापौर के निर्देशानुसार प्रवेशद्वार और बेरीकेट्स की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही आम जनता को हिदायत दी जाती है कि तालाब क्षेत्र में अधिक संख्या में भीड़ न करें । जनता के सूचनार्थ बैनर पोस्टर लगाकर लोगों को सचेत किया जा रहा है । उल्लेखनीय है कि कल महापौर द्वारा बैठक लेकर सभी तालाबों की साफ-सफाई करने तथा प्रकाश व्यवस्था बनाने के निर्देश दिये गये थे। जिसके अंतर्गत आज स्वास्थ्य विभाग अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, स्वच्छता निरीक्षक जसवीर सिंह भुवाल, मेनसिंग मंडावी, राजेन्द्र सराटे सभी अपने-अपने वार्ड क्षेत्र के तालाबों में सफाई कर्मचारियों का गैंग लगाकर विशेष सफाई अभियान चलाया गया । सतरुपा शीतला तालाब में जेसीबी के माध्यम से कुण्ड के अंदर से कचरा निकाल कर सफाई की गई ।

Related Articles

Back to top button