खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता व सहायिका के लिए 26 नवंबर तक दावा आपत्ति आमंत्रित, Claim objection invited for workers and assistants in Anganwadi centers by 26 November

दुर्ग। एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग ग्रामीण में आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता व सहायिका के पद के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे। स्क्रूटनी के पश्चात आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की अंतिम वरीयता सूची जारी की गई है। सूची के अनुसार हनोदा सेक्टर,ग्राम पुरई से आंगनबाडी केन्द्र पुरई केंद्र क्रमांक 1में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद हेतु कुमारी  नेहा साहू को प्रथम, कुमारी नेहा टंडन को द्वितीय तथा श्रीमती ललिता बंजारे को तृतीय वरीयता प्राप्त हुई है। इसी प्रकार आंगनबाड़ी सहायिका पद हेतु चंदखूरी सेक्टर के  केन्द्र क्रमांक 0 में श्रीमती गीतांजली बघेल को प्रथम, श्रीमती  सुमित्रा बारले को द्वितीय तथा श्रीमती खेमलता हरमुख को तृतीय ,रसमडा सेक्टर के  केन्द्र क्रमांक 01 में श्रीमती सेवती साहू को प्रथम, श्रीमती यामनी दीपक को द्वितीय व श्रीमती सविता पारकर तृतीय वरीयता प्राप्त हुई है। इस सबंध में दिनांक 26 नवंबर तक परियोजना कार्यालय दुर्ग ग्रामीण में दावा आपत्ति प्रस्तुत की जा सकती है। उल्लेखनीय है कि दावा आपत्ति के दौरान किसी भी प्रकार के नवीन दस्तावेज स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button