खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

छत्तीसगढ़ी व्यंजन का रास्ता साफ, खुलेगा गढ़कलेवा, The path of Chhattisgarhi cuisine will be cleared, will open Gadhakaleva

भिलाई के निवासी अब छत्तीसगढ़ी व्यंजन का लुफ्त उठा पाएंगे! महापौर परिषद से स्वीकृति प्राप्त होने के बाद गढ़कलेवा खुलने का रास्ता साफ हो गया है! भिलाई निगम क्षेत्र में दो गढ़ कलेवा केंद्र खुलने जा रहा है! जी ई रोड स्थित जिम उद्यान एवं खेल उद्यान में गढ़ कलेवा केंद्र स्थापित किया जाएगा! जहां छत्तीसगढ़ी व्यंजन लोगों को मिल पाएगा! परंपरागत छत्तीसगढ़ी व्यंजन को बढ़ावा देने के लिए गढ़ कलेवा केंद्र का संचालन स्व सहायता समूह की महिलाएं करेंगी! इससे निगम के राजस्व में बढ़ोतरी भी होगी और महिलाओं को भी रोजगार के साथ लाभ मिलेगा! बैठक में महापौर परिषद के सदस्य नीरज पाल, लक्ष्मीपति राजू, डॉ दिवाकर भारती, जोहन सिन्हा, सूर्यकांत सिन्हा, दुर्गा प्रसाद साहू, सत्येंद्र बंजारे, जी राजू एवं सुशीला देवांगन, निगम उपायुक्त तरुण पाल लहरें , जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा, कार्यपालन अभियंता बीके देवांगन, संजय बागड़े, वाई राजेंद्र राव, समाज कल्याण विभाग से अजय शुक्ला सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button