नवनिर्वाचित मरवाही विधायक डॉक्टर केके ध्रुव से सौजन्य भेंट किए मछुआ जिलाध्यक्ष छोटेलाल केवट
नवनिर्वाचित मरवाही विधायक डॉक्टर केके ध्रुव से सौजन्य भेंट किए मछुआ जिलाध्यक्ष छोटेलाल केवट
छत्तीसगढ़ की हाई प्रोफाइल और चर्चित विधानसभा मरवाही उपचुनाव मे कांग्रेस के जीत का परचम लहराने वाले ,जोगी के गढ़ में सेंध लगाने वाले, मरवाही विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित लोकप्रिय विधायक डॉक्टर के के ध्रुव से नेचर कैंप मे कार्यकर्ता एवं दीवाली मिलन समारोह में मछुआ जिला कांग्रेस अध्यक्ष छोटे लाल केवट एवं संगठन के समस्त पदाधिकारियों ने सौजन्य भेंट कर जीत की उज्जवल भविष्य की कामना की,
वहीं नवनिर्वाचित मरवाही विधायक डॉक्टर के के ध्रुव ने जीत की आभार व्यक्त करते हुए, विकास के पथ पर मिलकर कदम बढ़ाने को कहा, साथ ही उन्होंने कहा माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे हमेशा मै पूरी निष्ठा और लगन के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते रहूंगा,यह जीत मेरी नहीं बल्कि मरवाही क्षेत्र के सभी जनताओं की जीत है, हम सभी मिलकर मरवाही क्षेत्र के विकास में भागीदारी बनेंगे,
मछुआ जिलाध्यक्ष छोटे लाल केवट ने कहा मरवाही क्षेत्र की जनता विकास चाहती है, विकास के लिए हम सब मिलकर कदम बढ़ाएंगे,जिस प्रकार में नवनिर्वाचित विधायक डॉक्टर के के ध्रुव चिकित्सा के क्षेत्र में सेवा करते रहे उसी प्रकार हमारे क्षेत्र के विकास में ध्रुव तारा जैसे चमकने वाले सितारे की तरह हमेशा चमकते रहेंगे, हमेशा विकास की नई परिभाषा लिखते रहेंगे,
कार्यकर्ता मिलन समारोह में मछुआ संगठन के जिला मछुआ कांग्रेस के उपाध्यक्ष रामकृष्ण माझी बसंत कुमार केवट अंडी रामकुमार मांझी दर्री द्वारे लाल केवट पंडरी एवं अमरनाथ केवट बिहान लाल केवट बेदी लाल केवट श्याम लाल केवट हेत लाल केवट ग्राम परासी राकेश कुमार केवट लक्ष्मी केवट, बृजेश केवट, घनश्याम केवट , केशव केवट, ग्राम परासी,कोमल प्रसाद केवट,नरेंद्र कुमार केवट ,ग्राम चंगेरी उपस्थित रहे,