खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन के लिए आवेदन की तिथि में वृद्धि

दुर्ग। सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकानों के युक्तियुक्तकरण के तहत् नगर पालिका निगम दुर्ग, भिलाई, रिसाली एवं नगर पालिका परिषद् जामुल व कुम्हारी में संचालित 82 दुकानों में 500 से अधिक हितग्राही होने के चलते इन वार्डों में नवीन दुकान संचालन हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया था। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 17 नवंबर निर्धारित की गई थी, जिसे नोबल कोरोना वायरस और त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए अंतिम तिथि में वृद्धि करते हुए 24 नवंबर तक कलेक्टोरेट स्थित खाद्य शाखा में आमंत्रित किया गया है।