शहर के किसी भी वार्ड में अब लोगों को पानी के लिए नही करना पड़ेगा मशक्कत
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/11/pani-suply-shuru-e1605716973544.jpg)
भिलाई । नवनिर्मित 66 एमएलडी फिल्टर प्लांट को भी शुरू कर दिया गया है। अब इस प्लांट के शुरू होने के बाद से आने वाले गर्मी के दिनों में शहर के किसी भी वार्ड के नागरिकों को किसी भी प्रकार से पानी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। हर वार्ड के हर घर में भरपूर शुद्ध पानी की सप्लाई की जाएगी ।
वर्षों से शहर के नागरिक का सपना था कि उनके घरों में नल लगे। पीने के पानी के लिए गली के सार्वजनिक नलों में उन्हें घंटों लाइन न लगानी पड़े। अपने घर के नल को चालू करें और उन्हें साल भर पर्याप्त पानी मिल सकें। आम नागरिकों का यह वर्षों पूराना सपना साकार हो रहा है। और यह संभव हो पाया है महापौर व भिलाई नगर विधायक श्री देवेंद्र यादव के अथक प्रयास और दूरदर्शिता से। अमृत मिशन फेस 2 योजना के तहत शहर में 12 टंकी बनाई गई है। साथ ही एक नया फिल्टर प्लांट भी बनाया गया है। 66 एमएलडी की क्षमता वाले इस फिल्टर प्लांट के निर्माण के बाद इसकी टेस्टिंग भी पूरी कर ली गई है और अब महापौर व भिलाई नगर विधायक के प्रयास से इस नवनिर्मत 66 एमएलडी फिल्ट प्लांट से पानी 4 नवनिर्मित पानी टंकी में पानी की सप्लाई शुरू कर दी है।
रिसाली तक जा रहा है पानी
नेहरू नगर में बने 66 एमएलडी फिल्टर प्लांट से अब रिसाली के पुरानी टंकी जहां निगम कार्यालय बनाया गया है। उस ठंकी को भी पानी की सप्लाई की जा रही है। इसके साथ ही नेहरू नगर, स्मृति नगर फरीदनगर टंकी को भी भरा जारहा है। फरिदनगर में सुबह शाम दो टाइम लोगों को पानी दिया जारहा है। बांकि जगह एक बार से काम चल जाता है।
रोज 12800 किलो लीटर पानी की सप्लाई ृ
भिलाई नगर विधायक व महापौर ने माह भर पहले 66 एमएलडी फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया था । सभी अधिकारियों को निर्देशित किया था कि जल्द ही फिल्टर प्लांट को शुरू किया जाएगा। महापौर समय-समय पर अमृत मिशन के कार्यों का जायजा ले रहते है और इसे शुरू कराने के प्रयास में जुटे रहे। इसी के तहत अब 66 एमएलडी से रोज 12 हजार 800 किलोलीटर पानी की सप्लाई की जा रही है। जल्द ही अन्य पानी टंकियों को यहां से पानी सप्लाई की जाएगी।