खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
आकाशगंगा के पोर्च अतिक्रमण पर निगम प्रशासन क्यों है मौन
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
भिलाई – भिलाई के ह्रदय स्थल कहे जाने वाले सुपेला में आकाशगंगा परिसर के चार ब्लाक में व्यापारियों ने पोर्च पर अतिक्रमण कर रखा है, जिसको लेकर आये दिन निगम प्रशासन की चुप्पी सवालों के घेरे में नजर आती है, आपको बता दें आकाशगंगा परिसर में कई दूकान ऐसी भी है जो अतिक्रमण में है और वो 20 से 30 हजार रूपये महीने किराये से चल रही है, ऐसा बिलकुल नहीं है की इसकी जानकारी निगम प्रशासन को नहीं है, ऐसा बताया जाता है कि निगम प्रशासन में बैठे अधिकारी कर्मचारियों की ऊपरी आय का जरीया होने के चलते निगम प्रशासन अतिक्रमण पर कोई कार्यवाही नहीं करना चाहता !