छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बीएसपी सीईओ रथ ने जनसंचार सत्र को किया सम्बोधित

भिलाई। पिछले वित्तवर्ष में भिलायंस को कुछ कड़ी चुनौतियों से उबरते हुए देखा गया। जिसमें संयंत्र द्वारा प्रमुखता से भारतीय रेलवे तथा भारत सरकार को पर्याप्त मात्रा में रेल्स की आपूर्ति सुनिश्चित करने की खुली चुनौती शामिल था। हमारे समक्ष एक और चुनौती जोकि कुछ बाकी बचे मॉडेक्स इकाइयों को प्रचालित करने की थी। साथ ही भिलायंस ने दुर्घटना में अपने कई साथियों को खोया था। ऐसे गम्भीर वक्त पे अपना हौसला बनाये रखना था। भिलाई की अजेय टीम भावना से लबरेज, हमने इस विपरीत परिस्थिति को मिलकर सामना किया और आज हम अपने आप को पटरी पे ले आये हैं। उक्त वक्तव्य, संयंत्र के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ए के रथ ने भिलाई बिदादरी के सदस्यों को नये वित्तवर्ष 2019-20 का वार्षिक व्यापार योजना पर, आज 16 अपै्रल को भिलाई निवास में आयोजित जनसंचार सत्र के दौरान व्यक्त किया।

????????????????????????????????????

भिलाई बिरादरी को अपनी गति को बरकरार रखने का आव्हान करते हुए रथ ने कहा कि नये वित्तवर्ष में हमारे सम्मुख कई चुनौतियाँ हैं। रेल निर्माण के क्षेत्र में हमारा एकछत्र वर्चस्व है, जिसे चुनौतियाँ मिल रही है। केन्द्र सरकार ने सेल के मॉडेक्स कार्यक्रम में भारी निवेश किया है और स्वाभाविक है कि हम अपनी प्रतिबद्धता को दर्शायें। इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में जो भारी निवेश की योजना है जिसमें भारतीय रेलवे की आधुनिकीकरण और विस्तारीकरण शामिल है, हमारे संगठन के लिए बेहतरीन व्यापारिक अवसर प्रदान करती है। इस चुनौती के समक्ष खरा उतरना और व्यापारिक अवसर का फायदा उठाना हमारे सामने एक चुनौती है। ऐसे वक्त जब निजी कम्पनियाँ रेल निर्माण के क्षेत्र में प्रवेश कर गई हैं, हमें रेल निर्माण के व्यवसाय में फिर से अपना स्थान हासिल करने में उत्साह का प्रदर्शन करना चाहिए। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि भिलाई बिरादरी में एक गहरी अपनत्व की भावना तथा संगठन के प्रति कार्मिकों का वफादारी भिलाई के पक्ष में जाता है। साथ ही हमारे बीच कुछ बेहतरीन पेशेवर लोग हैं।

सीईओ श्री रथ ने आगे कहा कि भिलाई का एक उत्कृष्ट संयंत्र होने का अपना विरासत है, जो हमें व्यक्तिगत और साथ ही विभागीय लक्ष्य स्थापित करने का प्रोत्साहन प्रदान करेगा, ताकि हममें से प्रत्येक कर्मी भिलाई की उत्कृष्टता की ओर यात्रा में भागीदारी निभा सकें। भिलाई को सेल में प्रथम स्थान एवं अन्य व्यावसायिक मापदंडों में योजनाबद्ध शीर्ष स्थान प्राप्त करने की दृढ़-इच्छा के साथ हम व्यक्तिगत और एक टीम के रूप में अजेय साबित होंगे। लेकिन हमें एक साथ मिलकर प्रत्येक को अपनी भूमिका अदा करनी होगी। किस तरह से हम अपने लक्ष्यों को हासिल करेंगे, इस जानकारी को हमें आपस में बाँटना होगा, इसे सभी को सुनिश्चित करना चाहिए।

इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशक पी के दाश,  बी पी नायक ए के कबीसतपथी,एस के खैरूल बसर, निदेशक प्रभारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ डॉ एस के इस्सर,  के के सिंह सहित संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button