छत्तीसगढ़

मुंगेली लोरमी रोड सोनकर फ्यूल्स में 2:00 बजे रात को गुंडागर्दी और तोडफोड़

मुंगेली लोरमी रोड सोनकर फ्यूल्स में 2:00 बजे रात को गुंडागर्दी और तोडफोड़

प्राप्त जानकारी के अनुसार लोरमी रोड सोनकर फ्यूल्स में रात 2:07 में अज्ञात व्यक्ति द्वारा पेट्रोल पंप में गुंडागर्दी करते सीसी कैमरा फुटेज पर दिखाई दे रहे हैं

 

अज्ञात व्यक्ति द्वारा लाल कलर की अल्टो कार से चार लोग निकलकर अंदर केबिन में सो रहे है कर्मचारी को गाली गलौज कर बाहर निकल और जान से मार देने की बात कही जिससे सहमे ,डरे हुए कर्मचारी द्वारा दरवाजा नहीं खोला गया जिसमें बाहर खड़े आरोपी गुस्से से पेट्रोल पंप के केबिन में लगे शीशे के दरवाजे को लात मार तोड़ दिया गया साथ ही आसपास में रखें गमले को भी तोड़फोड़ किया तथा अपने मंसूबों में नाकामयाब हो कर अंततः गाली गलौज करते अपने कार में बैठ कर वापस चले गए।
लूट के इरादे से आए थे या और कोई बड़ी घटना को अंजाम देने यह उनके पकड़े जाने से ही पता चल पाएगा
पेट्रोल पंप के संचालक द्वारा थाने में जाकर अज्ञात आरोपी के नाम पर शिकायत दी गई थाने में सी सी टी वी का फुटेज भी दिया गया है जिससे आरोपी का पहचान हो सके

थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह जी का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के हिसाब से अज्ञात आरोपी की पहचान करने कोशिश की जा रही है व जल्द से जल्द पकड़े जाने के बात कहीं

मनीष नामदेव मुंगेली

Related Articles

Back to top button