शिवनाथ इंटकवेल में स्थापित नये मोटर टेस्टिंग का आयुक्त ने किया अवलोकन
भिलाई । शिवनाथ इंटकवेल में स्थापित दो मोटर पम्प की टेस्टिंग कार्य के दौरान आयुक्त एस0के0 सुंदरानी ने उपस्थित रहकर पानी सप्लाई के प्रक्रिया का अवलोकन किया। नगर पालिक निगम भिलाई के नेहरु नगर स्थित 77 एमएलडी फिल्टर प्लांट को शिवनाथ नदी से पानी लिप्ट करने वाले दो नये मोटर पम्प की स्थापना की गई है दोनों पम्पो से पानी लिप्ट करने की क्षमता 3408 मीटर क्यू प्रति घण्टे की है, जिसका टेस्टिंग मंगलवार को किया गया। इस दौरान आयुक्त श्री सुंदरानी शिवनाथ इंटकवेल में उपस्थित रहकर पूरी प्रक्रिया का बारिकी से मानिटरिंग कर रहे थे। बता दें कि शिवनाथ इंटकवेल में पूराने पम्पो को बदलकर आयुक्त के निर्देश पर 6 पम्प स्थापित किये गये हैं जिसमें से दो पम्प का आज टेस्टिंग किया गया। साथ ही 25 केवीए क्षमता के नये ट्रान्सफार्मर भी लगाये गये हैं इसके अतिरिक्त एक ट्रान्सफार्मर विपरीत परिस्थिति के लिए इंटकवेल में स्टोर कर रखा गया है। इंटकवेल के विद्युत पैनल सहित सम्पूर्ण विद्युत व्यवस्था का नवीनीकरण किया गया है ताकि भविष्य में पेयजल आपूर्ति में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।