छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बिना अनुमति के लगे विज्ञापन बोर्ड को निगम ने शुरू की हटाने की कार्यवाही

भिलाई। नगर पालिक निगम, भिलाई के आयुक्त एस0के0 सुंदरानी के निर्देश पर निगम के राजस्व अमले ने जोन 01 नेहरु नगर क्षेत्र के 5 स्थानों पर निगम से बिना अनुमति के स्थापित किये विज्ञापन बोर्ड को जेसीबी से उखाड़ा गया है। ज्ञात हो कि राजस्व अधिकारी अशोक द्विवेदी ने निगम के सीमा क्षेत्र में स्थापित विज्ञापन बोर्डों का सर्वे कराकर निगम द्वारा दिये गये अनुमति तथा जमा राशि के आधार पर उनका नम्बरिंग कर प्रत्येक बोर्ड में नम्बर का स्टीकर चस्पा किया गया है तथा जिन विज्ञापन बोर्ड पर नम्बरिंग नहीं होना पाया गया उन्हे नोटिस जारी कर विज्ञापन बोर्ड को सडक़ किनारे तथा चौक-चौराहे से हटाने कहा गया था लेकिन निगम के संज्ञान मे आया कि विज्ञापन एजेंसी द्वारा अवैध बोर्ड को नहीं हटाया गया है तब राजस्व अधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को जोन 01 के राजस्व अमला एवं तोडफ़ोड़ दस्ता की संयुक्त टीम ने नेहरु नगर चौक से कोसानाला तक जीई रोड के किनारे लगाये गये 5 विज्ञापन बोर्ड को जिसमें निगम के राजस्व विभाग द्वारा आबंटित नम्बर, स्टीकर नहीं पाये जाने पर जेसीबी से उखाड़ दिया।

राजस्व अधिकारी अशोक द्विवेदी ने शहर के विज्ञापन एजेंसियों से अपील करते हुए कहा है कि वे अपने विज्ञापन बोर्ड में निगम द्वारा आबंटित नम्बर स्टीकर की सुरक्षा स्वयं करें, तथा निगम द्वारा किये जा रहे अवैध विज्ञापन बोर्ड हटाने की कार्यवाही से बचें।

आयुक्त श्री सुंदरानी ने कहा कि सडक़ किनारे बिना मापदण्ड के लगाये अवैध विज्ञापन बोर्ड दुर्घटना के कारण बनते हैं ऐसे बोर्ड को हटाने की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। कार्यवाही के दौरान जोन 01 के सहायक राजस्व अधिकारी विनोद चन्द्राकर, एवं तोडफ़ोड प्रभारी प्रकाश अग्रवाल, बालकृष्ण नायडू, रामायण सिंह सहित तोडफ़ोड़ अमला उपस्थित रहा।

Related Articles

Back to top button