छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
भिलाई जिला कार्यालय से चुनावी सामग्री का वितरण
भिलाई। भारतीय जनता पार्टी जिला भिलाई के जी.ई रोड सुपेला स्थित कार्यालय से हैंडबिल, बिल्ला, नकली मतपत्र, स्टीकर, झंडा ईत्यादी चुनाव प्रचार प्रसार सामग्री का वितरण भिलाई जिले के सात मंडलों सुपेला, वैशाली नगर, खुर्सीपार, पूरब, पश्चिम, रिसाली और केम्प मंडलों के अध्यक्षों को वितरित किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला भिलाई जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक अहिवारा सांवलाराम डाहरे, द्वव महामंत्री खिलावन सिंह साहू, विनीत वाजपेई, कोषाध्यक्ष अर्जुन सचदेव, कार्यालय मंत्री ए.एन पाढ़ी, मंत्री पुरूषोत्तम देवांगन, सोशल मिडिया प्रभारी संतोष सिंह, मनोज तिवारी, रामानंद मौर्या, बिजेन्द्र सिंह, प्रताप सिंह, गोपाल बिस्ट, अमरजीत चहल, दीपचंद देवांगन, भोला साहू, गुरजीत सिंह, अनिल सिंह, विनोद प्रसाद प्रमुख रूप से उपस्थित हुए।