
कोंडागांव। दीपावली का त्यौहार मनाकर घर वापस लौट रहे पति, पत्नी और एक नन्हा बच्चा बनियागांव में सड़क हादसे का शिकार हो गये। हादसे में पति की मौके पर मौत हो गई, वहीं गंभीर रूप से घायल पत्नी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बस्तर जिले के करपावंड थाना क्षेत्र के सेमरगुड़ा निवासी संतोष उम्र 30 वर्ष, अपनी पत्नी कुमारीबाई एवं छह माह का बच्चा के साथ दीपावाली मनाने रिश्तेदार के यहां कोंडागांव जिला अंतर्गत नेशनल हाइवे 30 पर बसे बनियागांव आया हुआ था। त्यौहार मनाने के बाद भाईदूज के दिन सोमवार को पूरा परिवार अपने घर सेमरगुड़ा की ओर जाने बाइक में सवार होकर निकला था, तभी नेशनल हाइवे 30 पर बनियागांव हाईस्कूल के समीप जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रही ट्रक क्रमांक सीजी. 04 जे.सी. 5436 ने बाईक को टक्कर मरते हुए अपनी चपेट में ले लिया और बाइक के परख्च्चे उड़ गए। घटना में बाइक चला रहे संतोष की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं मृतक की पत्नी कुमारीबाई को गंभीर हालत में कोंडागांव जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां महिला का इलाज जारी था और बच्चे की हालत ठीक बताई जा रही थी। घटना के बाद मौके पर ट्रक छोड़कर चालक फरार हो गया। घटना में युवक की मौत हो जाने पर गुस्साये ग्रमीणों ने कुछ देर के नेशनल हाईवे को जाम कर दिया था लेकिन पुलिस की समझाईस देने पर चक्का जाम समाप्त हुआ और हाइवे पर आवाजाही सामान्य हो पायी।
http://sabkasandesh.com/archives/84915
http://sabkasandesh.com/archives/84909