नये थाना प्रभारी संजीव ठाकुर के आने से फास्टरपुर थाने में ताबड़तोड़ कार्रवाई
*नये थाना प्रभारी संजीव ठाकुर के आने से फास्टरपुर थाने में ताबड़तोड़ कार्रवाई*
*जिला प्रमुख मनीष नामदेव मुंगेली*
फास्टरपुर -लगातार फास्टरपुर क्षेत्र से मिल रही शिकायतों पर मुंगेली पुलिस कप्तान अरविंद कुजूर ने लगाम कसने के लिए थाना फास्टरपुर के नये थानेदार संजीव ठाकुर की पदस्थापना किया गया है इस क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री,जुआ,सट्टा के रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए है जिसके चलते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पी चंदेल,उप पुलिस अधीक्षक तेजराम पटेल के मार्गदर्शन व नवनियुक्त थाना प्रभारी संजीव ठाकुर के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवैध शराब बिक्री,जुआ,सट्टा की कार्यवाही निर्देशित किये है जिसके चलते ग्राम खैरा सेतगंगा में एक व्यक्ति जिसका नाम फिरत निर्मलकर पिता खोरबहरा निर्मलकर है जो अपने मोबाईल से रुपये पैसे का दांव लगाकर सट्टा खिला रहा था उसके खिलाफ 4(क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही कर नगद 12370रु जप्त किया गया।साथ ही ग्राम लगरा में जितेंद्र यादव,बिल्लू निर्मलकर,एवं महेंद्र शर्मा को जुआ खेलते पकड़े जाने 1160 रु जप्त कर ,13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया। इसके अंतर्गत ग्राम भांठा में लगातार मिल रहे शिकायतों पर नवनियुक्त थाना प्रभारी संजीव ठाकुर के नेतृत्व में टीम गठन कर तीन अलग-अलग जगहों पर रेड मार कर कार्यवाही किया गया।इस कार्यवाही में कुल 11 आरोपियों से 3210रु जप्त कर 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।उक्त समस्त कार्यवाही में सउनि एस आर राजपूत,सउनि बी आर साहू,प्र आरक्षक 60 माधव टांडिया,प्र आरक्षक 09 हुलासराम कश्यप,आरक्षक कुमान भगत,विजय साहू,भेषज पांडेकर,केशव मानिकपुरी,बृजेश प्रधान,सीताराम बर्मन आदि इन सभी का योगदान सराहनीय रहा।