चिल्फ़ी में स्वर्गीय श्री महावीर धुर्वे की स्मृति में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का किया गया भव्य शुभारंभ
चिल्फ़ी में स्वर्गीय श्री महावीर धुर्वे की स्मृति में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का किया गया भव्य शुभारंभ
कवर्धा, चिल्फीघाटी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वनांचल चिल्फी में टाइगर इलेवन व ग्रामीणों के द्वारा टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन का आज मुख्य अतिथि रूपेश केसरवानी अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि श्री अनिरुद्ध पनरिया विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य बृजलाल मेरावी,संजय लिखाटे,लालाराम यदु,अमृत दास महानंद,प्रकाश धारवैया,निक्की खान,महेश मानिकपुरी,जीवन यादव के कर कमलों द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया,वह सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी गई,समिति के संजू राजपूत ललित यदु,प्रकाश मानिकपुरी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी टाइगर इलेवन ग्रामीणों के द्वारा टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 2 राज्यों छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश के लगभग 40 टीमें हिस्सा ले रही है बताना लाजमी है कि चिल्फी का एक होनहार युवक स्वर्गीय श्री महावीर धुर्वे की कुछ माह पूर्व ही सड़क हादसे में मौत हुई थी जिस की स्मृति में टाइगर इलेवन चिल्फी के द्वारा टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया जिसमें प्रथम इनाम 15000 रुपए व शील्ड व द्वितीय नाम 7000 रुपए व शील्ड तिसरा इनाम ₹4000 रुपए व शील्ड इनाम चौथा इनाम दो हजार रुपए रखा गया है साथ ही मैन ऑफ द मैच मैन ऑफ द सीरीज के साथ-साथ बेस्ट बॉलर बेस्ट कैचर बेस्ट बेस्ट मैन बेस्ट एंपायर बेस्ट कॉमेंटेटर का खिताब भी दिया जाएगा इस आयोजन में टाइगर इलेवन के समस्त खिलाड़ी व ग्रामीणों का विशेष योगदान दिया जा रहा है।