विधानसभा पंडरिया के अब तक के विधायकों में से श्रीमती ममता चंद्राकर ने कुंडा में मनाया जन्मदिवस समारोह।

।। विधानसभा पंडरिया के अब तक के विधायकों में से श्रीमती ममता चंद्राकर ने कुंडा में मनाया जन्मदिवस समारोह।।
।। कुंडा न्यूज़ ।।
वर्तमान सरकार के पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर का जन्म दिवस 15 नवंबर को कुंडा में मनाया गया। जिसमें श्रीमती विधायक जन्म दिवस के प्रथम कड़ी में विधायक कार्यालय कवर्धा, द्वितीय कड़ी में जालेश्वर महादेव घाट डोंगरिया मेला, तृतीय कड़ी में वनांचल क्षेत्र कुई कुकदूर ,चतुर्थ कड़ी में विधानसभा मुख्यालय पंडरिया एवं पंचम कड़ी में कुंडा में, प्रोटोकॉल के अनुसार 5:30 बजे का समय निर्धारित रहा जिसमें चहेते कार्यकर्ता, क्षेत्रवासियों के चलते श्रीमती विधायक ढाई घंटा लेट से पहुंची फिर भी कुंडा क्षेत्र के आम जनता एवं कार्यकर्ता अपने विधायक के जन्मदिवस को धूमधाम से मनाने के लिए लालायित रहे एवं पंडाल खचाखच भीड़ से भरा रहा। कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा यादव समाज के मातर का आयोजन किया गया , जिसमें श्रीमती विधायक महोदया को बाजार के मुख्य द्वार से मातर एवं बैंड बाजा से स्वागत करते हुए हजारों की संख्या में पटाखों की लड़ी एवं पटाखे फोड़ कर स्वागत किया गया जैसे ही विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर जन्म दिवस समारोह के पंडाल में पहुंचे उन्हें फूल माला पहनाने वाले , फूल गुच्छ एवं बुके भेंट करने वाले तथा जन्म दिवस के उपलक्ष में उपहार प्रदान करने वाले कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासियों की सैकड़ों की संख्या में भीड़ जमा हो गई, कुंडा एवं क्षेत्रवासी अपने बीच अपने विधायक को पाकर खास करके ऐसा वह पहला अवसर है जब विधायक कुंडा को जन्मदिन मनाने के लिए चयन किया हो ,खुशी से फूले नहीं समाए।
इस कार्यक्रम में राज्य सरकार के गांव गरीब एवं किसानों के हितों को छत्तीसगढ़ के संस्कार को संजोने का जो कार्य वर्तमान सरकार में दिख रहा है इससे प्रभावित होकर माधुरी साहू कुंडा हरेंद्र चंद्राकर कुंडा के साथ ही साथ पांच सरपंच जिसमें गनेशु राम साहू खैलटूकरी , श्रीमती बिंदिया बलराम साहू रूसे , श्रीमती कुमारी बाई बलराम यादव प्रतापपुर, श्रीमती प्रियंका नरेंद्र निर्मलकर खम्हरिया एवं श्री संजय साहू सरपंच पड़की कला कांग्रेस में वापस हुए ,इन लोगों के लिए विधायक ममता चंद्राकर ने कहा कि अगर कोई सुबह का भूला शाम को घर आ जाए तो उसे भूला नहीं कहा जाता । हम इन सभी को कांग्रेस वापसी पर इस मंच एवं पार्टी के माध्यम से स्वागत करते हैं साथ ही साथ सभी को पुष्पगुच्छ एवं बुके भेंट कर साथ ही साथ पार्टी का प्रतीक चिन्ह गमछा प्रदान कर उनका सम्मान किया।
विधायक के इस जन्म दिवस समारोह में श्री माधुरी साहू के नेतृत्व में कुंडा में कुल 5 सरपंच एवं 47 सदस्य कांग्रेस में सम्मिलित हुए एवं हरेंद्र चंद्राकर कुंडा के नेतृत्व में भी 14 सदस्य सम्मिलित हुए विधायक के जन्म दिवस के अवसर पर कुंडा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा केक , सरपंच संघ के द्वारा केक, ग्राम पंचायत कुंडा के द्वारा केक एवं राष्ट्रीय चाइल्ड इमरजेंसी हेल्पलाइन जिला कबीरधाम के जिला केंद्र समन्वयक चंद्रकांत एवं उनके टीम के द्वारा केक मंगाया गया एवं जगत जननी माँ काली के पंडाल में भी केक काटकर अपनी भक्ति भावना प्रकट की एवं अपने उद्बोधन में कहीं कि मेरे जन्मदिवस को इतने धूमधाम से आप लोगों ने मनाया इस दिन को यादगार बनाया इसे मैं अपने जीवन के कीमती क्षणों में सहेज कर रखूंगी। क्षेत्र के राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत बलवीर विश्वकर्मा गिरधारीकापा ने विधायक का तैलचित्र भेट किया, वही पर वकील मनोहर एवं दीपक ने माँ लक्ष्मी जी मूर्ति भेट किया। उपस्थित समस्त सरपंचों को संबोधित करते हुए कही कि हमें ग्राम के आम जनता एवं गरीब किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए किसी दल से न जोड़ करके दिल को जोड़ करके राजनीति करनी चाहिए एवं सरपंच के दायित्वों को निभाना चाहिए इससे राज्य सरकार के समस्त योजना सीधा-सीधा जनता को हमारे माध्यम से मिलेगा। कार्यक्रम अंतर्गत श्रीमती चन्द्राकर शोकाकुल परिवार रिखीराम चन्द्राकर व गोलू साहू के निवास गयी, पश्चात माधुरी साहू के निवास पर स्वल्पाहार किया । इस कार्यक्रम में उत्तर चंद्राकर ब्लॉक अध्यक्ष, माधुरी साहू ,हरेंद्र चंद्राकर, श्रीमती आरती सुमन, सुखमति चंद्राकर, मिथिलेश चंद्राकर, मनोहर चंद्राकर वकील, अमरजीत सिंह सलूजा, हरचरण सिंह सलूजा , उमेश चन्द्राकर ,रमाकांत शुक्ला ,मणिकांत त्रिपाठी ,बलदाऊ रजक ,भागवत साहू, सुमित पाल, ज्वाला प्रसाद पात्रे, जलेश्वर चंद्राकर सरपंच पेंड्रीकला, चंद्राकर युवा कल्याण समिति जिला कबीरधाम व अध्यक्ष जलेश चन्द्राकर ,छन्नू कश्यप सरपंच किशनगढ़ ,शंभू चंद्राकर जिला कांग्रेस कमेटी सचिव, हेमंत सिगरौल, सुखराम चंद्राकर, तारकेश्वर चंद्राकर, भागवत चंद्राकर,तुलसी चन्द्राकर के साथ ही साथ कुंडा एवं क्षेत्रवासियों के कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित हुए ।
आभार प्रदर्शन रमाकांत शुक्ला ने किया एवं वे मन्नू लाल चन्द्रसेन सहित मंच का सफल संचालन भी किए ।।