छत्तीसगढ़
ऑनलाइन संस्कृत संभाषण शिविर रतनपुर महामाया वैदिक संस्कृत विद्यालय के आचार्य रवि तिवारी
ऑनलाइन संस्कृत संभाषण शिविर रतनपुर महामाया वैदिक संस्कृत विद्यालय के आचार्य रवि तिवारी –
सबका सँदेश कान्हा तिवारी-
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020के अनुच्छेद 4.17के क्रियान्वयन हेतु संस्कृत शिक्षकों को तैयार करने के लिए संस्कृत शिक्षक संघ दिल्ली द्वारा 15अक्टुबर 2020 से 31अक्टूबर तक आयोजित आनलाईन संस्कृत संभाषण शिविर में आचार्य रवि तिवारी श्री महामाया वैदिक संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतनपुर छत्तीसगढ़ M.A. CLASSICS (PRACHYA SANSKRIT) VED , SANSKRIT SAHITYAM, VYAKARAN Bed ने भाग लिया हम इनके उज्जवल भविष्य की की कामना करते हैं।