छत्तीसगढ़
नारायणपुर विधायक ने किया पानी टेंकर वितरण
*नारायणपुर विधायक ने किया पानी टेंकर वितरण*
*छतीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने अपने विधानसभा के ग्राम पंचायत राजपुर को विधायक निधि से पानी टेंकर वितरण किया।*
*छतीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने कहा कि ग्राम वासियों के सुविधा के लिए पानी टंकी वितरण किया गया है ताकि लोगों को शादी विवाह, सामाजिक एवं अन्य कार्य के लिए सुविधा हो किसी को परेशानियों का सामना ना करना पड़े…*
*इस दौरान, पुरन, वैशाखु,निलय कश्यप, विधायक सोशल मीडिया प्रतिनिधि धर्मा पाढ़ी, भुवनेश्वर बघेल, हेमन्त और ग्रामवासी उपस्थित थे।*