छत्तीसगढ़

घरों में जगमगाएंगे दीप होगी महालक्ष्मी की पूजा दीपावली आज

घरों में जगमगाएंगे दीप होगी महालक्ष्मी की पूजा दीपावली आज
अजय शर्मा सब का संदेश जिला ब्यूरो
जांजगीर दीपों का जी पर्व दीपावली शनिवार आज मनाया जाएगा घरों में विभिन्न सामग्रियों की खरीदारी के साथ ही सभी तैयारियां पूरी हो गई है दीप व झालरों की चकाचौंध के बीच रात में महालक्ष्मी की पूजा की जाएगी पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। घर बाहर झालर वह रंगीन लाइटों की सजावट धनतेरस के दिन से ही शुरू हो गई है। अंधेरे पर प्रकाश की जीत का संदेश देने वाला यह पर्व कार्तिक अमावस्या को मनाया जाता है मान्यता है इस दिन भगवान श्री राम 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे उनके आगमन पर अयोध्या वासियों ने खुशी मनाते हुए दीप जलाकर उनका स्वागत किया था इसी परंपरा का निर्वाह करते हुए दीपोत्सव मनाया जाता है इस दिन धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा कर आतिशबाजी के साथ खुशियां मनाई जाती है लोग जेवरात बर्तन कपड़े व मिठाइयां की खरीदारी कर चुके हैं। घरों में रंगोली सजाई जाने लगी है झालर एवं बल्ब की रोशनी केले के पौधे तथा आम के पत्तों के तोरण से घरों को सजाया जाएगा रात में लोग सपरिवार महालक्ष्मी की पूजा अर्चना विधि विधान से करेंगे और विभिन्न प्रकार की मिठाई व फलों का भोग लगाएंगे 5 दिन चलने वाले दीप पर्व की शुरुआत धनतेरस के साथ हो गई है रविवार 15 नवंबर को अन्नकूट गोवर्धन पूजा कथा सोमवार 16 नवंबर को द्वितीय तिथि को भाई दूज मनाया जाएगा। चतुर्दशी पर हुई यम देव की पूजा आज नरक हुआ रूप चतुर्दशी पर यम देव की पूजा की जाए गई लोगों ने अपने घरों के सामने निक्की के 14 दिए दक्षिण दिशा की ओर जलाए महिलाओं ने पूजा से पहले सिंगार किया क्योंकि इस दिन रूप चतुर्दशी भी मनाया जाता है और पूजा से पहले सात सिंगार का विशेष महत्व है। इसके अलावा लोगों ने आज सूर्योदय से पहले शरीर पर तेल वह हल्दी का उबटन लगाकर स्नान किया।

Related Articles

Back to top button