शहिद जवानों के परिवार को दीपावली के अवसर पर शुभकामनाएं दी गई
विश्रामपुरी। कोडांगांव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर जिले के समस्त थानो एवं चौकी ने दीपावली पर्व के अवसर पर शहिद के परिजनों को फल मिठाई एवं साल भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दिया गया इसी तारतम्य में विकासखंड बडेराजपुर के थाना विश्रामपुरी एवं चौकी बास्कोट के क्षेत्र के शहीद जवानों के परिजनों से भेट कर बीएसपी दीपक मिश्रा ने शहीद के परिजनों से मिलकर मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा दीपावली पर्व पर शुभकामनाएं संदेश के साथ मिठाई पटाखे एवं फल वितरित कर उनके साथ त्यौहार के इस शुभ घड़ी पर खुशी शांझा करने का प्रयास किया गया एवं शहीद जवानों की स्मारक पर दीप प्रज्वलित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
http://sabkasandesh.com/archives/84805
http://sabkasandesh.com/archives/84801
http://sabkasandesh.com/archives/84796
http://sabkasandesh.com/archives/84810