छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पूर्व केबिनेट मंत्री पाण्डेय और विजय बघेल दोनो ने किया साथ साथ भाजपा का प्रचार

मोदी की नीति से शिक्षा की गुणवत्ता और रोजगार के अवसर बढ़े -विजय बघेल

जगह जगह किया गया विजय और पाण्डेय का पटाखे फोडक़र स्वागत

भिलाई । दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याषी विजय बघेल ने कहा हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की देश को मजबूत बनाने की नीतियों से प्रत्येक  काम काज में अपेक्षाकृत सुधार हुआ हैं । आम जनता के कल्याण के काम शुरू हुए हैं । छत्तीसगढ़ राज्य में षिक्षा की गुणवत्ता व उद्योगो की हालत में एतिहासिक सुधार हुआ हैं । मोदी जी ने ही निर्णय लिया कि एजुकेषन हब भिलाई में आई आई टी खुलना चाहिए ।  छत्तीसगढ़ राज्य में मेडिकल सीटो की संख्या में भाजपा सरकार के कार्यकाल में इतनी वृद्वि हुई हैं कि जिसकी कभी कल्पना नही की जा सकती थी।

भाजपा प्रत्याषी विजय बघेल ने भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में आज जनसंपर्क के दौरान लोंगो से बातचीत करते हुए उक्त बाते कही। इस जनसंपर्क में पूर्व मंत्री पे्रमप्रकाश पाण्डेय भी साथ थे । इन दोनो वरिष्ठ नेताओं के जनसंपर्क दौरे और कार्यकताओं के जय-जय श्री राम, नरेंन्द्र मोदी जिन्दाबाद के जैसे नारो से यहॉ का पूरा माहौल काफी उत्साहपूर्ण व भाजपामय नजर आ रहा था । भाजपा प्रत्याषी श्री विजय बघेल व पूर्व मंत्री  प्रेमप्रकाष पाण्डेय का स्वागत करने कार्यकताओं की चौक-चौराहो पर स्वस्फूर्त भीड़ उमड़ रही थी । जनसंपर्क यात्रा ए सी सी चौक से प्रारम्भ हुई जहॉ नेताओ का स्वागत करने पहले से ही कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उपस्थित थी। अपने नेताओ का वहॉ पहुचने पर कार्यकर्ताओं ने जमकर पटाखे फोड़ कर तथा पुश्प बरसाकर स्वागत किया । जिन्दाबाद के गगनभेदी नारो से इस दौरान पूरा वातावरण गुन्ज रहा था । नेताओ के पहुचने की खबर से स्थानीय रहवासियों का बड़ा हुजुम भी वहॉ जमा हो गया था । इस क्षेत्र में भाजपा के पार्शदो के द्वारा किये गए जनहित के विकास कार्यों का इस कार्यक्रम में साफ असर दिख रहा था जिसके फलस्वरूप यहॉ आम लोंगो की बड़ी भीड एकत्रित दिख रही थी ।

भाजपा प्रत्याषी श्री विजय बघेल ने लोंगो से बातचीत करते हुए आगे कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी हैं जो कि सबको साथ लेकर विकास के काम करती हैं । कांग्रेस तथा दूसरी राजनीतिक पार्टीयो के षासन काल में देष की अर्थव्यवस्था,उद्योग धन्धे सब अस्तव्यस्त हो गये थे । यह तो आप सब को मालूम हैं कि कुव्यवस्थाओ के कारण पिछली सरकारों के कार्यकाल में देष का रिजर्व सोना गिरवी रखकर लोन लेने का काम किया गया था । ऐसी राजनीतिक पार्टियां सत्ता में आने के लिए फिर से तिकड़म कर रही हैं । ऐसे लोंगो से सावधान रह कर देष को मजबूत व एकजुट बनाने के लिए मतदान करने का आव्हान करते हुए उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देष की चैतरफा तरक्की हुई हैं । भाजपा सरकार के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ में कितने नये पावर प्लाण्ट लगें, आयरन ओर के कितने प्लाण्ट लगें और नये रोजगार के कितने बड़े अधिक अवसर सृजित हुए यह आप सब ने देखा हैं । मोदी जी के कार्यकाल में दन्गे होना बन्द हो गये । पूर्व मंत्री श्री प्रेमप्रकाष पाण्ड़ेय ने इस दौरान राज्य में भाजपा सरकार के द्वारा षिक्षा का स्तर सुधारने तथा कानूून व्यवस्था को मजबूत करने किये गए  कामों का उल्लेख करते हुए कहा कि अब तो चारों तरफ लगता हैं कि अपराध और अपराधियों की बाढ़ आ गई हैं ।

जनसंपर्क दौरे में नगर निगम भिलाई के सभापति श्यामसुन्दर राव, बुद्वन ठाकुर, राजुु श्रीवास्तव अनिश अग्रवाल, मनीष पाण्डेय,जोगीन्दर शर्मा, जय शंकर,रूपेष वर्मा, अनिल सिंह,  प्रकाष लहरे, रमेष सोनी,मन्जु दुबे, सुरेखा यादव, अकबर अलि, बन्टी पाण्ड़ेय, कमल अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में  कार्यकर्ता शामिल थे। जनसंपर्क यात्रा मे नेताओ ने पूरे औद्योगिक क्षेत्र खुर्सीपार इत्यादि का भ्रमण किया जहा उनका सुभाश मार्केट राजीव नगर छावनी खुर्सीपार संगम चैक, बालाजी नगर ,शिवाजी नगर ,इत्यादि स्थानो पर भव्य स्वागत किया गया ।

Related Articles

Back to top button