Uncategorized

एसएमएस-1 के कर्मचारियों की पत्नियों ने देखा पति का कार्य करने का तरीका

जीएम एम पी सिंह ने किया लाइब्रेरी का उद्घाटन

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में गुरूवार को स्टील मेल्टिंग शॉप-1 में कार्यरत् कर्मचारियों की पत्नियों के लिए आप भी जानिए कार्यक्रम के तहत संयंत्र भ्रमण का आयोजन किया गया।  महाप्रबंधक एसएमएस-1 एम पी सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने बेहतर हाउसकीपिंग और गुणवत्ता सीखने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने संयंत्र की उत्कृष्टता में कर्मचारियों की भूमिका का उल्लेख करते हुए उनकी पत्नियों की सहभागिता को भी रेखाँकित किया। श्री सिंह ने महिलाओं से सुरक्षा उपायों को ध्यान में रखते हुए संयंत्र भ्रमण का अनुरोध किया।

इसी कार्यक्रम के दौरान वेल्फेयर बिल्डिंग-7 में महाप्रबंधक एसएमएस-1एम पी सिंह के लीडरशिप में एसएमएस-1 से लखन लाल ठाकुर की पत्नी श्रीमती प्रमिला ठाकुर द्वारा पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया। विदित हो कि इस पुस्तकालय हेतु एसएमएस-1 बिरादरी द्वारा पुस्तकों का दान किया गया है। इस अवसर पर महाप्रबंधक एसएमएस-1 एम पी सिंह, उप महाप्रबंधक एसएमएस-1 एन के दास, उप महाप्रबंधक एसएमएस-1 आर एन साहू, उप महाप्रबंधक एसएमएस-1 एस के डे, उप महाप्रबंधक एसएमएस-1 चिन्मय खान, उप महाप्रबंधक एसएमएस-1 राकेश सिन्हा, उप महाप्रबंधक एसएमएस-1 ए बी श्रीनिवास, चंदन दास उपस्थित थे। पुस्तकालय में इंजीनियरिंग, चिकित्सा, कम्प्यूटर विज्ञान, पत्रिकाओं और अन्य विविध पुस्तकों से संबंधित किताबें रखी गई हैं, जिसे श्रमिकों और कर्मचारियों को उनकी आवश्यकता के अनुसार जारी किया जायेगा। इसका उद्देश्य ज्ञान एवं जानकारी को साझा करना है।

इस दौरान सहायक प्रबंधक सुरक्षा अभियाँत्रिकी विभाग अजय टल्लू ने सुरक्षा से संबंधित चर्चा की। प्रबंधक (कार्मिक-स्टील जोन-1 सुश्री अपर्णा चन्द्रा ने उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन किया।

Related Articles

Back to top button