
रायपुर/बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद भी महागठबंधन ने सरकार बनाने की उम्मीद नहीं छोड़ी है. कांग्रेस और आरजेडी वाले महागठबंधन की सरकार बनाने की संभावनाओं के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पटना के लिए रवाना हो गए हैं. इस दौरान वे पटना में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, देशभर में मंदी का असर है लेकिन छत्तीसगढ़ में नहीं. प्रदेश में राहुल गांधी के बताए मॉडल के जरिए काम हो रहा है. सरकार की कोशिश है कि किसानों, आदिवासियों को फायदा हो. सबके हाथ में रोजगार हो. सीएम भूपेश ने आगे कहा, छत्तीसगढ़ में मनरेगा और कैम्पा योजना के तहत अच्छा काम हो रहा है. कोरोना के दौरान भारत में सबसे अच्छी सुविधा छत्तीसगढ़ ने दी है. छत्तीसगढ़ ने हर क्षेत्र में अच्छा काम किया है. सीएम ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ को पैसा नहीं दे रही है. उत्पादक राज्यों के साथ भेदभाव कर रही है. बिहार चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन पर सीएम बघेल ने कहा कि अभी समीक्षा की जा रही है.
किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा
फर्जी जाति प्रमाण पत्र का मामले में सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साफतौर पर स्पष्ट कर दिया है कि जो लोग फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर सरकारी नौकरी कर रहे हैं ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. छानबीन समिति की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. न्यायालय से भी ऐसे मामलों की जल्द सुनवाई करने की अपील की गई है.
राज्यों को बारदाना उपलब्ध कराना केंद्र का काम
छत्तीसगढ़ के बारदाना पॉलिटिक्स पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सभी राज्यों को बारदाना उपलब्ध कराना केंद्र सरकार का काम है. भाजपा के बारदाना गिफ्ट करने पर सीएम ने कहा-प्रदेश में पौने 5 लाख गठान बारदाने की जरूरत. अब तक हमें महज 56 हजार बारदाने ही मिले हैं. बिहार महागठबंधन की सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को कांग्रेस विधायक दल का नेता चुनने का जिम्मा सौंपा गया है. अब कांग्रेस पार्टी ने वीआईपी, ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम और छोटी पार्टियों को महागठबंधन के साथ लाने की है कोशिश तेज कर दी है. सीएम भूपेश बघेल के बिहार पहुंचने पर बड़े राजनीतिक उलटफेर की संभावना जताई जा रही है.