Uncategorized

उत्तर बस्तर कांकेर : गोबर बेचकर रजनी को दुकान संचालन में मिल रही सहयोग

ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रदेश के मुखिया श्री भूपेश बघेल द्वारा ‘गोधन न्याय योजना’ शुरू की गई है। यह योजना जिले के कृषकों और पशुपालकों के लिए आजीविका का जरिया बन गया है। गोधन न्याय योजना से गोबर की खरीदी करके सरकार ने हजारों पशुपालकों और कृषकों को रोजगार दिया है और उन्हें आमदनी के साथ खुशियों से भी जोड़ा है। इस व्यवस्था से ग्रामीणों सहित महिलाओं और बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिल रहा है।

चारामा विकासखण्ड के ग्राम बोदेली के रजनी निषाद ने बताया कि वह एक भूमिहीन कृषक है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना अंतर्गत आदर्श गौठान ग्राम बोदेली में उनके द्वारा स्वयं के पशु के अलावा बाहर से भी गोबर एकत्र कर गौठान समिति में बेचकर आय प्राप्त कर रही है। इस योजना का लाभ लेते हुए उनके द्वारा अब तक 1 हजार 834किलोग्राम गोबर बेचने पर उन्हें 3 हजार 668 रूपये का राशि प्राप्त हुआ तथा गोबर बेचने से उनके बैंक खाते में पैसे आई तो उन्हें बहुत खुशी हुई। उन्होंने बताया कि उसने अपने घर में एक छोटा सा दुकान खोला है, इस पैसे से दुकान संचालन करने में सहयोग मिल रहा है। वर्तमान में बोदेली के स्व-सहायता समूह द्वारा गौठान में वर्मी कम्पोस्ट खाद उत्पादन किया जा रहा है, अब तक गौठान में समूह द्वारा 1140किलोग्राम खाद तैयार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि गोधन न्याय योजना से जुड़ने के बाद उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आया है और उसे अतिरिक्त आमदनी भी प्राप्त हो रही है। उनके द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को गोधन न्याय योजना लागू करने लिए धन्यवाद ज्ञापित किये हैं एवं योजना के माध्यम से प्राप्त आय से बहुत खुश है।

Related Articles

Back to top button