खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

क्षत्रिय समाज के 28 विधायक पहुँचे बिहार विधानसभा, क्षत्रिय कल्याण सभा ने निर्वाचित विधायकों को भेजी बधाई,28 MLAs of Kshatriya Samaj reach Bihar Legislative Assembly, Kshatriya Kalyan Sabha sends congratulations to elected MLAs

भिलाई। बिहार विधानसभा के सम्पन्न चुनाव में 28 क्षत्रिय समाज के राजनेता विधायक निर्वाचित होकर विधानसभा में पहुँचे हैं। 243 विधानसभा सीट वाली बिहार विधानसभा में इस वर्ष राजपूत समाज के विधायकों का अच्छा खासा समूह जीत कर विधानसभा की दहलीज में पहुँचा है। बिहार के 18 जिलों के विभिन्न विधानसभा सीटों से विभिन्न राजनीति दलों के क्षत्रिय समाज के विधायक निर्वाचित हुए है। ऐसा पहली बार हुआ है कि, इतनी ज्यादा संख्या में समाज के विधायक बिहार विधानसभा का प्रतिनिधित्व करेंगे। बिहार विधानसभा चुनाव में निर्वाचित 28 क्षत्रिय समाज के विधायकों के भारी बहुमत से विजयी होने पर क्षत्रिय कल्याण सभा भिलाईनगर ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी निर्वाचित 28 विधायकों को बधाई भेजी है। क्षत्रिय समाज के जीते विधायकों में भाजपा से 16, राष्ट्रीय जनता दल से 6, जदयू से 2, काँग्रेस से 1, बीआइपी से 2 एवं निर्दलीय 1 राजपूत विधायक निर्वाचित हुए। पूर्णिया से धमदाहा- लेसी सिंह(जेडीयू), समस्तीपुर से मोहीउद्दीन नगर-  राजेश सिंह (बीजेपी), दरभंगा से गौराबोदाम- सवर्ण सिंह (वीआईपी), पश्चमी चंपारण लौरिया – विनय बिहारी (बीजेपी), वाल्मीकिनगर से धीरेन्द्र प्रताप सिंह उफऱ् रिंकू सिंह (जेडीयू), पूर्वी चंपारण सुगौली- शशिभूषण सिंह (आरजेडी), मधुबन – राणा रणधीर (बीजेपी), शिवहर से – चेतन आनंद(आरजेडी), मुजफ्फरपुर के बरुराज से  अरुण कुमार सिंह (बीजेपी), साहेबगंज से डॉ राजू कुमार सिंह (वीआईपी), पारु- अशोक कुमार सिंह (बीजेपी), वैशाली के लालगंज- संजय कुमार सिंह (बीजेपी), महनार – वीणा सिंह (राजद), सारण से बनियापुर- केदारनाथ सिंह(आरजेडी), तरैया- जनक सिंह(बीजेपी), सिवान से दरौंधा- व्यास सिंह (बीजेपी), जमुई – श्रेयसी सिंह (बीजेपी), चकाई- सुमित सिंह (निर्दलीय), गोपालगंज – सुभाष सिंह (बीजेपी), बरौली- रामप्रवेश राय (बीजेपी), सुपौल से छातापुर- नीरज कुमार बबलू (बीजेपी), पटना से बाढ़- ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू(बीजेपी), आरा से बरहड़ा- राघवेन्द्र प्रताप सिंह (बीजेपी), आरा- अमरेन्द्र प्रताप सिंह (बीजेपी), औरंगाबाद से आनंद शंकर सिंह(कांग्रेस), नवीनगर से डब्ल्यू सिंह(राजद), कैमूर से रामगढ- सुधाकर सिंह (राजद), गया वजीरगंज- वीरेन्द्र सिंह (बीजेपी) ने जीत दर्ज की है। बधाई देने वालों में क्षत्रिय कल्याण सभा भिलाईनगर के अध्यक्ष दिग्विजय बहादुर सिंह, उपाध्यक्ष बद्रीबिशाल सिंह, उमेश सिंह, मंत्री अरविंद सिंह, कोषाध्यक्ष संजय सिंह, संगठन मंत्री गजेन्द्र प्रताप सिंह, प्रचार सचिव रवि शंकर सिंह, सहमंत्री यशवंत सिंह, मनहरण सिंह, कार्यकारिणी सदस्य सुनील कुमार सिंह, दिवाकर सिंह, अम्बरीश कुमार सिंह, राणा अरूण कुमार ङ्क्षसह, रंग बहादुर सिंह, दिनेश सिंह, अरूण सिंह, धु्रवनारायण सिंह, क्षत्रिय समाज के वरिष्ठ एन.के.पी.सिंह, एन.के.सिंह, आर.डी.सिंह, सुरेश चंद, राणा अशोक कुमार सिंह, माधव ङ्क्षसह, सुधीर सिंह, खिलावन सिंह चौहान, प्रमोद कुमार ङ्क्षसह, प्रमोद चंद, बद्री सिंह, सूर्यभान सिंह, रजनीश सिंह, हेमनारायण सिंह, अरूण सिंह, विजय सिंह, हरीश चंद सिंह, बादशाह सिंह, श्रीमती उमा सिंह, विमला ङ्क्षसह, सुषमा सिंह, गायत्री सिंह, माया सिंह, अनिता सिंह, माधुरी सिंह, रश्मि सिंह, विशाल सिंह, विनय सिंह बघेल, राजेश सिंह, शैलेन्द्र सिंह, राजकुमार सिंह, अशोक ङ्क्षसह गौतम, मनोज कुमार ङ्क्षसंह, रीजु कुमार सिंह, राणा प्रेम सिंह, अजय सिंह, डॉ.राजीव पाल, अजय सिंह, राकेश कुमार सिंह, संदीप सिंह, अश्वनी सिंह, निखिल सिंह, अभिषेक सिंह प्रमुख रूप से शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button