खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
नेकी की दिवार आशा संस्था ने गरीबों को बांटे कपड़े, Asha institution of goodness distributed clothes to the poor
भिलाई। नेकी की दीवार आशा संस्था के माध्यम से 5 सालों से चलाई जा रही है। इस वर्ष आशा संस्थान है आस्था प्याऊ घर सेक्टर 6 साईं मंदिर रोड पर चर्चा के सामने में गरीब मजदूर व मांग कर खाने वाले लोगों को महिलाओं को कपड़े,े साडियां, स्वेटर बांटे । इस रोड से काम करने वाले गरीब मजदूर गुजरते हैं जिन्हें दिवाली के अवसर पर नए पुराने कपड़े मिल रहे हैं संस्था के सदस्य ज्यादा कपड़ा होने पर उन्हें बस्तियों में ले जाकर भिलाई में जितनी भी बस्तियां है वहां पर गरीबों को देख कर आते हैं यह आगे बस्ती वाले खुद आकर ले जाते हैं। इस कार्य से संस्था के अध्यक्ष प्रकाश कुमार का कहना है कि गरीब जब कपड़े लेते हैं तो हमें बड़ा सुकून मिलता है क्योंकि हम भी बचपन में कपड़े पहनने के लिए लालायित होते थे पर कपड़े मिलते नहीं थे फटे पुराने कपड़े पर रही हम अपनी दिवाली मनाते थे।