धनतेरस पर बाजारों में देखते बनी रौनक शुभ खरीदी के लिए सुबह से ही उमड़े पड़े लोग, Watching Dhanteras in markets People gathered since morning to buy auspicious
भिलाई। धनतेरस के साथ आज से पांच दिवसीय दीपावली पर्व की शुरुवात हो गई। शहर के सभी प्रमुख बाजारों में धनतेरस पर रौनक देखते बनी। सुबह बेहतर व्यवसायिक आगाज से व्यापारियों के चेहरे खिल उठे। भिलाई-दुर्ग के सभी बाजारों में आज धनतेरस पर खरीददारी करने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दिन को शुभ मानकर हर परिवार के लोगों ने नये सामान की खरीदी के लिए बाजार का रुख किया। बर्तन व सोने चांदी की दुकानों में काफी भीड़ देखने को मिली। आटोमोबाइल, इलेक्ट्रिानिक्स, लक्जरी फर्नीचर सहित सेलफोन और कपड़े की शो रूम में भी सुबह से रौनक बिखरी रही। धनतेरस भगवान धनवंतरि का जन्मदिवस है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन की खरीददारी से घर में सुख, समृद्धि और संपन्नता आती है। परंपरा अनुसार लोगों ने पीतल व कांसे की बर्तन के साथ मां लक्ष्मी व श्री गणेश की प्रतिमाएं खरीदी। चांदी के सिक्के की भी डिमांड बनी रही। भिलाई-दुर्ग की सभी बाजारों में सुबह दुकानों के खुलते ही ग्राहकों की आमद बनी रहने से देर रात तक बेहतर कारोबार की उम्मीद से व्यापारियों के चेहरों पर चमक दिखने लगी। जिला मुख्यालय दुर्ग के सराफा बाजार, इंदिरा मार्केट, सदर बाजार सहित जीई रोड व स्टेशन रोड में धनतेरस की रौनक देखते बनी। इन सभी मार्केट में धनतेरस पर वाहन पार्किंग की अलग से की गई व्यवस्था के बावजूद ट्रेफिक जाम की समस्या दोपहर बाद पेश आने लगी है। बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र से भी लोग आज खरीदी करने जिला मुख्यालय पहुंचे। भिलाई शहर के जवाहर मार्केट, सर्कुलर मार्केट, नंदिनी रोड, सुपेला में आकाशगंगा, उत्तर व दक्षिण गंगोत्री, लक्ष्मी नगर मार्केट, टाउनशिप की सिविक सेंटर सहित अन्य सेक्टर के मार्केट भी धनतेरस पर जबरदस्त तरीके से गुलजार रहे। भिलाई-3, चरोदा, जामुल व कुम्हारी का बाजार ग्रामीण आबादी के रूख पर निर्भर रहता आया है। आज धनतेरस पर भी बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण शुभ खरीदी के लिए इन बाजारों में पहुंचे।