छत्तीसगढ़

शादी की थी विधवा से तीन बेटी हुई तो करने लगे प्रताड़ित खुदकुशी कर ली तंग आकर

शादी की थी विधवा से तीन बेटी हुई तो करने लगे प्रताड़ित खुदकुशी कर ली तंग आकर
अजय शर्मा जिला ब्यूरो जांजगीर 9977420682
विधवा महिला से विवाह करने के बाद युवक और उसके घर वालों उसे इसलिए प्रताड़ित करने लगे शादी के 6 साल के अंदर महिला ने तीन संतान को जन्म दिया यह तीनों बेटियां थी बेटी पैदा होने पर ससुराल वालों की प्रताड़ना और बढ़ गई प्रताड़ना के साथ ही महिला को अपने मायके से बच्चों के खर्चे के लिए पैसा लाने का भी दबाव बनाने लगे। इससे परेशान होकर महिला ने आत्महत्या कर ली थी विवेचना के बाद नवागढ़ पुलिस ने पति सास ससुर ननद और जेठानी सहित पांच लोगों के खिलाफ दहेज मृत्यु व दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। नवागढ़ टी आई विवेक पांडे ने बताया कि महिला ललिता कश्यप के पहले दूसरे युवक के साथ शादी हुई थी उस युवक की मौत हो गई। दूसरी ओर अवरी द के युवक राम अवतार की भी शादी के बाद से उसकी पत्नी से अलगाव हो गया था दोनों की शादी करीब 6 साल पहले हुई शादी के बाद ललिता को बच्चे हुए पहली संतान बेटी थी इन 6 सालों में उसने तीन बेटियों को जन्म दिया इससे उसके पति व अन्य लोगों उसे प्रताड़ित करने लगे लगातार प्रताड़ना से परेशान होकर महिला ललिता कश्यप ने घटना 6 अक्टूबर को आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। उसे 70% जली अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया वहां से उसे बिलासपुर रेफर किया गया था महिला बहुत अधिक जल गई थी इसलिए उसका मृत्यु पूर्व मजिस्ट्रियल बयान नहीं हो पाया इलाज के दौरान महिला की 12 अक्टूबर को मौत हो गई बिलासपुर सिटी कोतवाली में मर्ग कायम किया गया डायरी आने के बाद विवेचना शुरू हुई अपराध पाए जाने पर पुलिस ने पति राम अवतार कश्यप ससुर राम झरोखा कश्यप सास फिर तीन भाई जेठानी आरती कश्यप और ननंद अनसूया कश्यप को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

Related Articles

Back to top button