छत्तीसगढ़
एसडीएम श्री दिनेश कुमार नाग ने पटाखा दुकानों का किया निरीक्षण
एसडीएम श्री दिनेश कुमार नाग ने पटाखा दुकानों का किया निरीक्षण
शासन के निर्देशों का पालन करने की दी समझाईश
नारायणपुर 12 नवम्बर 2020- – एसडीएम श्री दिनेश कुमार नाग ने आज जिला मुख्यालय स्थित बखरूपारा बाजाार स्थल में लगे पटाखा दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार द्वारा पटाखों के उपयोग के संबंध में जारी निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने की समझाईश दुकानदारों को दी। उन्होंने दुकानदारों को बताया कि कम प्रदूषण उत्पन्न करने वाले इम्प्रूव्ड एवं हरित पटाखों की बिक्री करें। ऐसे पटाखों का विक्रय करें, जिससे उत्पन्न ध्वनि का स्तर निर्धारित सीमा के भीतर हो। सीरीज पटाखे अथवा लड़ियों की बिक्री न करें। इसके साथ ही जिन पटाखों में लिथीयम, आरसेनिक, एन्टिमनी, लेड एवं मर्करी का उपयोग किया गया है, उनकी बिक्री न करें।
एसडीएम श्री नाग ने दुकानदारों को कोरोना वायरस कोविड-19 के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए सोशल एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क का उपयोग और हाथों को सेनेटाईजर करने की समझाईश दी। इस दौरान उनके साथ नायब तहसीलदार श्री केतन भोयर व राजस्व विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।