लोकार्पण समिति छतीसगढ़ ने महिला समूह को स्वरोजगार प्रशिक्षण दिया गया।
भिलाई । सामाजिक संगठन लोकार्पण समिति छत्तीसगढ़ द्वारा सुरीली महिला स्वम् सहायता समूह श्रमिक बस्ती श्यामनगर कैम्प 2 भिलाई की महिलाओ को स्वरोजगार प्रशिक्षण एवम मार्केटिंग की जानकारी दिया गया। समूह की महिलाओ को समिति के प्रदेश अध्यक्ष ईस्माइल खान के द्वारा समहू संचालन एवम शासन की योजना की जानकारी दिया गया। जसवंत कौर ने पापड़ ,मुरकु निर्माण कार्य का जानकारी दिया। समूह की महिलाओं ने सिलाई कार्य,और पापड़ मुरकु ,आलू चिप्स,निर्माण की जानकारी लिया । लोकार्पण समिति ने महिलाओ को उनके द्वारा निर्मित सामग्री को बेचने में सहयोग देने के साथ ही कहा कि महिलाओं को बाजार में बिक्री बढ़ाने अपने सामग्री की गुणवत्ता के साथ स्वादिष्ट होने के साथ साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिये । महिला घरेलू उद्योग के माध्यम से आर्थिक रूप से सक्षम बन रही है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में सुरीली महिला स्वम् सहायता समूह अध्यक्ष श्रीमती नीरा साहू, जसवंत कौर,संगीता शर्मा,लक्ष्मी अंबड़े,गुरचरण कौर,भुनेश्वरी साहू, अनिता वैश्य,शहनाज़ सिद्दीकी, पलेश्वरी राजपूत,ललिता पटेल, तामेश्वरी विश्वकर्मा,पूजा सोना,मनीष,पूजा पटेल,आशा साहू,मुक्त के साथ समूह की अन्य महिला स्वरोजगार प्रशिक्षण में शामिल हुई।