छत्तीसगढ़

कुण्डा को पूर्ण तहसील की दर्जा देने सूरज यादव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लिखा पत्र

*कुण्डा को पूर्ण तहसील की दर्जा देने सूरज यादव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लिखा पत्र*

10 नवंबर 2020 को छ.ग.शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर प्र.पत्र क्र.1248 मे कलेक्टरों को जारी आदेश मे 23 नवीन तहसीलों की गठन की अधिसूचना जारी की गई है जिसमे जिले के विकासखण्ड पंडरिया के ग्राम कुण्डा के बहुप्रतीक्षित मांग कुण्डा पूर्ण तहसील की दर्जा प्राप्त करने से एक बार वंचित रह गया है जिसे कुण्डा व क्षेत्रवासियों के चेहरे पर मायूसी साफ नजर आ रहा जिसे देखते हुए कुण्डा निवासी एवं सचिव जिला कांग्रेस कमेटी कबीरधाम श्री सूरज यादव ने माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी को कुण्डा को पूर्ण तहसील की दर्जा प्रदान करने आग्रह पूर्वक खत लिखा है।श्री सूरज यादव ने माननीय भूपेश बघेल जी को अवगत कराते हुए लिखा कि जिला कबीरधाम एवं विकासखण्ड पंडरिया के सबसे बड़े ग्राम पंचायत कुण्डा मे विगत 27 वर्षों से उपतहसील संचालित है उपतहसील कुण्डा अंतर्गत कुल 88 ग्राम एवं 86 राजस्व ग्राम व 86 आबादी ग्राम वही 2 वीरान ग्राम व मसाहती ग्राम की संख्या निरंक है। श्री सूरज यादव ने श्री बघेल जी को लिखे पत्र में अवगत कराते हुए जानकारी देते हुए कहा कि 22 ग्रामो वालो सुकमा को पूर्ण तहसील का दर्जा प्रदान प्राप्त हो गया जबकि 86 ग्रामो व 20 पटवारी हल्का वाले कुण्डा को पूर्ण तहसील की दर्जा प्राप्त होने से वंचित हो गया सचिव जिला कांग्रेस श्री सूरज यादव ने मुख्य मंत्री श्री भूपेश बघेल जी को उपतहसील की सामान्य जानकारी पूर्ण रूप से देते हुए पत्र के माध्यम से अवगत कराया है जिसमे श्री यादव ने लिखा है कि कुण्डा उपतहसील की स्थापना 6 अप्रैल 1993 को हुआ है उपतहसील कुण्डा अंतर्गत कुल 88 ग्राम राजस्व ग्रामो की संख्या 88 वन ग्रामो की संख्या निरंक आबादी ग्रामो की संख्या 86 वीरान ग्रामो की संख्या 2 मसाहती ग्राम निरंक,कुण्डा उपतहसील अंतर्गत कुल भौगोलिक क्षेत्रफल हेक्टर मे 24086 वर्ग किलोमीटर मे 240 उपतहसील कुण्डा अंतर्गत कुल मकबूजा का क्षेत्रफल 21208 हेक्टर,कुल गैर मकबूजा क्षेत्रफल 14295 हेक्टेयर,वर्ष 2009-10 के अनुसार कुल खरीफ फसल का क्षेत्रफल 15924 हेक्टेयर, कुल रवि फसल का क्षेत्र फल 14295 हेक्टेयर,कुल दो फसली क्षेत्रफल 10.076 हेक्टेयर,कुल सिंचित क्षेत्रफल 10404 हेक्टेयर,प्रमुख फसले धान,सोयाबीन,चना,गेंहू, उपतहसील कुण्डा की 2001 की गणना के अनुसार,कुल जनसंख्या 59874,अजा,18714,अ.ज.जा.-1756,अन्य-39404,रा.नि.मण्डल की संख्या 2 कुण्डा/मोहगांव पटवारी हल्का संख्या 20 विकासखण्ड की संख्या 1 पंडरिया,उपतहसील कुण्डा अंतर्गत आरक्षी केंद्र कुण्डा/दामापुर चौकी,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 3 कुण्डा/मोहगांव/दामापुर,आयुर्वेदिक औषधालय 4 कुण्डा/मोहगांव/डबरी/मोहतरा कला पशु औषधालय 2 कुण्डा/मोहगांव उपतहसील कुण्डा मे पटेलों की संख्या 88 उपतहसील कुण्डा मे स्वीकृत कोटवारों संख्या 87 है श्री सूरज यादव ने आदरणीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी को लिखे पत्र में कहा कि कुण्डा आज भी विकास कोसो दूर है कुण्डा की जनसंख्या 2011 के अनुसार लगभग 46 सौ है 2018-19 कि आम चुनाव मे कुण्डा मे कुल मतदाता लगभग 37 सौ के आस-पास है इस लिहाज से कुण्डा की जनसंख्या वर्तमान मे लगभग 7 से 8 हजार के आस-पास होगा कुण्डा आज भी विकास की लिहाज से काफी पिछड़ा हुआ कुण्डा को नगर पंचायत,पूर्ण तहसील बनाने सख्त जरूरत है एवं महाविद्यालय की आवश्यकता है।श्री सूरज यादव ने पत्र के माध्यम से माननीय भूपेश बघेल जी से कुण्डा को पूर्ण तहसील की दर्जा प्रदान करने की आग्रह पूर्वक निवेदन किया है

Related Articles

Back to top button