Uncategorized

एथिक्स क्लब के छात्रों ने सियान सदन का किया भ्रमण

सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत कर बुजुर्गोँ का किया मनोरंज

बीएसपी शिक्षा विभाग के एथिक्स क्लब के बच्चों ने सियान सदन का भ्रमण किया

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र का शिक्षा विभाग एथिक्स क्लब के विद्यार्थियों के बीच नैतिक मूल्यों को विकसित करता आ रहा है। जिसके तहत एथिक्स क्लब के विद्यार्थियों को भिलाई इस्पात सियान सदन का भ्रमण करवाया गया।

ज्ञातव्य हो कि इस सियान सदन में बीएसपी से सेवानिवृत्त ऐसा कर्मचारी  निवास करते जिनके परिवार में कोई नही है या परिवार वाले घर से इनको बेघर कर दिये हैं। इस भ्रमण कार्यक्रम के दौरान लगभग 50 विद्यार्थियों और शिक्षकों ने सियान सदन के वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात की।

संयंत्र की सहायक महाप्रबंधक शिक्षा श्रीमती वैशाली सुपे के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सहायक प्रबंधक शिक्षा श्रीमती अनिता चाको ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई। इस अवसर पर प्रबंधक (सीएसआर) सुश्री अंजलि पिल्लै विशेष रूप से मौजूद थीं। इस दौरान सियान सदन में रंगारंग साँस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अलावा विद्यार्थियों ने दादा एवं दादी के साथ बातचीत की और उन्हें हाथ से बने कार्ड और मिठाई दीं। इस दौरान विभिन्न खेलों तथा गतिविधियों ने वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों के बीच रिश्ते को मजबूत किया और बच्चों ने उनसे अनमोल प्यार प्राप्त किया।

इस दौरान साँस्कृतिक कार्यक्रम के तहत ईएमएमएस-2, ईएमएमएस-5 और ईएमएमएस मरौदा सेक्टर के विद्यार्थियों द्वारा समूह गीत, नृत्य, फैंसी ड्रेस की प्रस्तुति दी गई। जिसका सियान सदन के रहवासियों ने भरपूर आनंद लिया और सराहना भी की।

Related Articles

Back to top button