खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
ताराचंद साहू के पुण्यतिथि पर निकली वाहन रैली, मंच के लोगों ने दी श्रद्धांजलि, Vehicle rally organized on the death anniversary of Tarachand Sahu, people of the platform paid tribute
दुर्ग। छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच के संस्थापक अध्यक्ष ताराचंद साहू की पुण्यतिथि के अवसर पर युवा स्वाभिमान मंच के कार्यकर्ताओं ने पूरन साहू और रऊफ खान के नेतृत्व में शहीद चौक से पुराना बस स्टैंड तक वाहन रैली निकाली। जो पुराना बस स्टैंड पहुंचकर श्रद्धांजलि सभा के रूप में परिवर्तित हुई। युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार गुप्त ने ताराचंद साहू को छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा बलिदानी बताया और कहा कि छत्तीसगढिढों के स्वाभिमान की रक्षा करने के लिए अपना पद, पार्टी और प्राण का न्यौछावर कर देने के संकल्प को 11 नवंबर 2012 को पूरा किया। छत्तीसगढियों के लिए जितना त्याग ताराचंद साहू ने किया है किसी अन्य ने नहीं किया है, सभा में उनके व्यक्तित्व और कृतित्व का पुन्य स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि दी गई।