खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
नजरुल इस्लाम की वर्षो पुरानी मांग हुई पूरी भिलाई तीन बना तहसील का दर्जा, Years old demand of Nazrul Islam, complete Bhilai became three the status of Tehsil
भिलाई-तीन। युवा कांग्रेस के दुर्ग जिला महासचिव मो. नजरुल इस्लाम व उनकी युवा कांग्रेस भिलाई-3 की टीम के द्वारा कई वर्षो पुरानी मांग को छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व अहिवारा विधायक व कैबिनेट मंत्री गुरु रुद्र कुमार के पहल से भिलाई-3 को पुर्ण तहसील का दर्जा मिला है। भिलाई-3 उप तहसील के रुप मे कई वर्षो से कार्यरत थी। उप तहसील को कई वर्षो से पुर्ण तहसील बनाने के लिए भूपेश बघेल को युवा कांग्रेस ने ज्ञापन भी सौंपा था। आज यह मांग पुरी हुई जिसके लिए युवा कांग्रेस व पुरी भिलाई-3 की जनता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का धन्यवाद करती है।