खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी 79 लाख से अधिक विकास कार्यों की सौगात, Chief Minister Bhupesh Baghel handed over 79 lakh development works
दुर्ग। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अनुशंसा पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत पाटन क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में अनेक विकास कार्यों के लिए 79 लाख रूपए से अधिक की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। स्वीकृत राशि से ग्राम पंचायत औधी में 2 चबूतरा निर्माण के लिए 5 लाख रूपये, बेलौदी में सीसी रोड के लिए 5 लाख 20 हजार रूपये, महकाखुर्द में सीसी रोड के लिए 2 लाख 60 हजार रूपये एवं ग्राम पंचायत भनसुली (आर) में निर्मल घाट के लिए 2 लाख 60 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृत दी है। इसी तरह ग्राम पंचायत रवेली में सीसी रोड के लिए 5 लाख 20 हजार रूपये एवं ग्राम पहंडोर, चीचा कुरूदडीह, कुर्मीगुडरा, केसरा, जमराव, करगा, कसही, एवं ग्राम पंचायत छाटा में सामुदायिक भवन के लिए क्रमश: 6 लाख 50 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी है।