बीएसपी के कोक ओवन के संयंत्रकर्मी शिरोमणि पुरस्कार से हुए सम्मानित, BSP coke oven planters honored with Shiromani Award

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग के मुख्य सभागार में शिरोमणि पुरस्कार योजना के अन्तर्गत माह अप्रैल से अक्टूबर-2020 तक के लिए कर्म शिरोमणि और दो तिमाही अप्रैल से जून-2020 एवं जुलाई से सितम्बर-2020 हेतु पाली शिरोमणि पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मान का मुख्य उद्देश्य अपने कार्यस्थल/पाली में नवीनता, संसाधनों का बेहतर उपयोग एवं संगठनात्मक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए सुरक्षा के मानक मापदण्डों के साथ विभाग में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले कर्मठ एवं सृजनशील कार्यपालक तथा गैर-कार्यपालक कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र एवं कार्मिक की धर्मपत्नी हेतु प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाता है। साथ ही एक विशेष पहचान स्वरूप कर्म शिरोमणि विजेता को स्मृति चिन्ह तथा पाली शिरोमणि विजेता को जैकेट प्रदान किया जाता है। कर्म शिरोमणि पुरस्कार विजेताओं में बैटरी ऑपरेशन अनुभाग से देवानंद, भरत लाल साहू एवं वाई चन्द्रशेखर, हीटिंग अनुभाग से लक्ष्मीकांत जोड़े एवं श्री संतोष कुमार, गैस कन्डेन्सेशन प्लांट से राजेश त्रिपाठी, कोक सॉर्टिंग अनुभाग से बिरेन्द्र कुमार यादव एवं सुब्रतो भट्टाचार्जी, कोल हैण्डलिंग अनुभाग से बंशी लाल वर्मा एवं सुनील कुमार रघुुवंशी, केपिटल रिपेयर ग्रुप (रिफ्रेक्ट्री) से देवेन्द्र कुमार, मेकेनिकल मेंटेनेंस अनुभाग से अरूण कुमार एवं इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस अनुभाग से उमापति एवं गोविंद प्रसाद वर्मा शामिल हैं। पाली शिरोमणि पुरस्कार वर्ग में निमिष कुमार रामटेके, प्रबंधक तथा गंगाधर तलवई, वरिष्ठ प्रबंधक को सम्मानित किया गया। संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक कोक ओवन एवं सीसीडी जी ए राव ने शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित विजेताओं को बधाई देते हुए उनके कार्य के प्रति कर्मठ योगदान की प्रशंसा की। विभाग प्रमुख ने कोविड-19 के संकटकाल में कार्मिकों द्वारा धैर्य तथा अनुशासन के साथ तत्परता दिखाते हुए विभाग की उत्पादकता को बनाये रखने के लिये सभीे कार्मिकों की सराहना की। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि कोक ओवन विभाग के सभी कार्मिक संयंत्र की उत्कृष्ट कार्यसंस्कृति को बनाये रखते हुए भविष्य में भी अपनी श्रेष्ठ भूमिका का निर्वहन करते रहेंगे। इस अवसर पर विभाग के सभी अनुभाग प्रमुख जिनमें श्री एल जे बेजामिन, ओ पी शर्मा, भागीरथी नाग, तरूण कनरार, अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा कार्मिक विभाग-कोक ओवंस के अरूण श्रीवास्तव उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कु अंजली पटेल, उप प्रबंधक कार्मिक-कोक ओवन एवं सीसीडी ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में कोक ओवंस एवं कोल केमिकल्स के कार्मिक विभाग के सदस्यों ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई।