खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

धनतेरस के लिए सराफा,ऑटोमोबाईल,बर्तन, इलेक्ट्रानिक्स बाजार सजकर तैयार, Bullion, automobile, utensils, electronics market ready for Dhanteras

भिलाई। दीपावली से पहले गुरुवार को धनतेरस पर शुभ खरीदी को देखते हुए बाजार सज-धजकर तैयार हो गया है। भिलाई-दुर्ग समेत नजदीक के भिलाई-3, चरोदा व कुम्हारी के बाजारों में इस दिन विशेष पर जमकर धन की बरसात होने का पूरा अनुमान है। इसके चलते सराफा, आटो मोबाइल, बर्तन, इलेक्ट्रानिक्स व्यवसायी खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं। खरीददारी के लिए धनतेरस के दिन को बेहद ही शुभ माना जाता है। आम उपभोक्ताओं के साथ ही व्यवसायियों को भी इस दिन का इंतजार रहता है। इस दिन धातु खरीदने की पुरानी परंपरा रही है। लिहाजा लोग ज्वेलरी, वाहन तथा बर्तन आदि खरीदने पर विशेष ध्यान देते हैं। कल गुरुवार को धनतेरस है। खरीददारों की भीड़ उमडऩे की उम्मीद से व्यवसायियों ने तैयारी पूरी कर ली है। सराफा, आटो मोबाइल व बर्तन व्यवसायी धनतेरस पर ग्राहकों को आकर्षित करने में कोई कसर नहीं छोड़ते दिख रहे हैं। इलेक्ट्रानिक्स सामान तथा फर्नीचर आदि के शो रूम में भी धनतेरस पर भीड़ उमडऩे की उम्मीद से व्यवसायियों की तैयारी पूरी हो चुकी है। सोने-चांदी के आभूषण के लिए दुर्ग शहर का सराफा बाजार, भिलाई का जवाहर मार्केट, आकाशगंगा व्यवसायिक परिसर, सिविक सेंटर प्रसिद्ध है। यहां के सराफा व्यवसायियों की माने तो धनतेरस के लिए संस्थानों में पारम्परिक व नये फैशनेबल आभूषण की भरपूर रेंज उपलब्ध है। सराफा बाजार में ग्राहकों को आकर्षित करने बनवाई में छूट तथा अन्य आकर्षक उपहार देने की योजनाएं लागू की गई है। ज्यादातर लोगों ने धनतेरस पर भीड़ बढऩे की संभावना से पसंदीदा आभूषण की एडवांस बुकिंग करा लिया है। आटोमोबाइल कंपनियों द्वारा कार व मोटर साइकिल की खरीददारी पर फायनेंस स्कीम के साथ आकर्षक छूट का ऑफर दिया जा रहा है।  इसके चलते शहर के अनेक लोगों ने चारपहिया व दुपहिया वाहन की धनतेरस के दिन डिलीवरी के लिए एडवांस बुुकिंग कर रखी है। नये ग्राहकों को तत्काल मांग के अनुसार वाहन उपलब्ध कराने की भी तैयारी है। दुर्ग, भिलाई, रिसाली, भिलाई-3, चरोदा, जमुल व कुम्हारी के आटोमोबाइल शो रूम संचालकों में भी धनतेरस पर बेहतर कारोबार की उम्मीद से उत्साह बना हुआ है। धनतेरस पर बर्तन खरीदने की खास परंपरा होने से बर्तन व्यवसायियों ने अपनी दुकानें सजा ली है। भिलाई के जवाहर मार्केट, सर्कुलर मार्केट, सुपेला के आकाशगंगा, लक्ष्मी मार्केट सहित टाउनशिप के सभी मार्केट में बर्तन दुकानों में भरपूर स्टाक सुनिश्चित कर लिया गया है। इसी कड़ी में इलेक्ट्रानिक्स, इलेक्ट्रिकल्स और फर्नीचर आदि के मार्केट में भी धनतेरस पर जबरदस्त बूम रहने का अनुमान है।  एलईडी, फ्रीज, वाशिंग मशीन, एसी, रूम वार्मर, म्यूजिक सिस्टम, आलमारी, सोफा, पलंग, दीवान, मोबाइल फोन, फुटवियर सहित रंग बिरंगी बिजली के लाइट की भी जमकर खरीदी के अनुमान में बाजार सज धजकर तैयार है। कपड़ा खरीदने उमड रही है जमकर भीड़ दीपावली पर नये कपड़े पहनने की भी परंपरा बनी हुई है। इस परंपरा के निर्वहन के लिए खास और आम सभी वर्ग के लोग बाजार पहुंच रहे हैं। भिलाई-दुर्ग सहित आसपास के भिलाई-3, चरोदा, कुम्हारी और जामुल की कपड़ा दुकानों में सप्ताह भर से भीड़ बनी हुई है। धनतेरस के दिन जब लोग शुभ खरीदी के लिए बाजार पहुंचेंगे तो कपड़ा मार्केट भी अच्छा खासा गुलजार रहने का अनुमान है। लिहाजा ब्रांडेड सहित सामान्य कपड़े के दुकान व शो रूम में नये फैशन के साथ ही पारम्परिक कपड़ों का भरपूर स्टाक रख लिया गया है।

Related Articles

Back to top button