छत्तीसगढ़
ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव अंतर्गत कृषि छात्रांे को सीखा रहे मशरूम उत्पादन
ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव अंतर्गत कृषि छात्रांे को सीखा रहे मशरूम उत्पादन
नारायणपुर, 11 नवम्बर 2020 – कृषि विज्ञान केंद्र नारायणपुर में इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों में अध्ययनरत कृषि एवं उद्यानिकी विषय के स्नातक चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थी जो कि नारायणपुर व कोंडागांव जिले के निवासी हैं। उन्हें ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र नारायणपुर के देखरेख में कृषि सम्बन्धी विभिन्न उद्यमों एवं तकनीकी का चयनित कृषकों तक प्रसार किया जा रहा हैे। इसी तारतम्य में आज कृषि स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं द्वारा ग्राम बिजली-पालकी के चयनित किसानों के बीच ऑयस्टर मशरूम उत्पादन की उच्च तकनीक का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सभी छात्र-छात्रा एवं कृषक उपस्थित थे।