छत्तीसगढ़

समग्र ब्राह्मण परिषद् ने किया दीप प्रसाद का वितरण.

समग्र ब्राह्मण परिषद् ने किया दीप प्रसाद का वितरण.

 

बिलासपुर :- समग्र ब्राम्हण परिषद छत्तीसगढ़ बिलासपुर के द्वारा आज बहतराई अटल आवास में 100 परिवारों को दीपावली के उपलक्ष्य में दीप, प्रसाद वितरण किया गया. समग्र ब्राह्मण युवा परिषद् छत्तीसगढ़ के प्रदेश संगठन विस्तार प्रमुख पं.रुपेश शुक्ला ने जानकारी देते हुये बताया कि समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ का उद्देश्य प्रत्येक सनातन पर्व को सहभागिता के आधार पर मनाना है इसी उद्देश्य के अंतर्गत जिले एवं शहर के विभिन्न क्षेत्रों की निर्धन बस्तियों में दिया तथा लाई बताशे के प्रसाद का वितरण किया जा रहा है, इसी परिपेक्ष्य में आज बिलासपुर शहर के बहरतराई स्थित अटल आवास में दीप प्रसाद का वितरण किया गया.
इस अवसर पर समग्र ब्राह्मण मातृशक्ति परिषद् की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती शशि द्विवेदी, प्रदेश संयुक्त सचिव श्रीमती निलिमा शर्मा, विभापांडेय, जिला सचिव अल्का पांडेय, श्रीमती सविता पांडेय, युवा परिषद् के जिला संयोजक प्रेम तिवारी, सोनू पांडेय ,प्रशांत जी उपस्थित रहे.

Related Articles

Back to top button