खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आज आजाद वार्ड चांदमारी गौरा चैरा के पास लगेगा स्लम स्वास्थ्य शिविर, Today Azad Ward Chandmari will be slum health camp near Gaura Chara

दुर्ग। महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशन में राज्य शासन की मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का अभियान कल 11 नवंबर को प्रात: 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक आजाद वार्ड चांदमारी डिपरा में गौरा चौरा चैाक के पास लगाया जाएगा। इसके अलावा वार्ड 54 पोटियाकला वार्ड के कुन्दरापारा पोटिया चैक, वार्ड 47 सिविल लाईन उत्तर के दुर्गा मंदिर चैक के पास, और वार्ड क्रं0 56 बघेरा दुर्गा मंच चैक में शिविर लगाया जाएगा। वार्ड निवासियों से अपील है कि वे मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना का अधिक से अधिक लाभ उठायें। शिविर में सर्दी, खांसी, बुखर, डेंगू, मलेरिया, एवं अनेक प्रकार की बीमारियों की जांच की जा रही है।  राज्य शासन के दिशा निर्देशानुसार नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा आज नगर निगम के चार वार्डो में स्लम स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। वार्ड 21 तितुरडीह वार्ड आशा नगर क्षेत्र, बाबारामदेव मंदिर वार्ड 35, गंजपारा वार्ड 36, तथा पोटियाकला वार्ड 53 में शिविर का आयोजन किया गया । शिविर के माध्यम से आज इन वार्डो के 208 लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। इसके अलावा 26 लोगों के खून जांच व अन्य टेस्ट लिये गये। शिविर में 170 लोगों की स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें दवाई नि:शुल्क वितरण किया गया। शिविर के दौरान 18 लोगों को शासन योजना के अंतर्गत मजदूर कार्ड हेतु पंजीयन कर उन्हें शासन की योजना के लाभ से जोडा गया ।

Related Articles

Back to top button